
दक्षिण अफ्रीका की विशेष पुलिस इकाई ‘हॉक्स’ ने बुधवार को संदिग्धों का पता लगाकर क्वामाग्जाकी नामक इलाके में छापेमारी की। पुलिस के अनुसार, संदिग्धों ने एक वाहन में बैठे-बैठे पुलिस पर गोलियां चलाईं, जिसके जवाब में तीव्र मुठभेड़ हुई। सुलिवन को उसी वाहन से सुरक्षित बचा लिया गया, जिसमें हमलावर सवार थे। उन्हें कोई चोट नहीं आई है और चिकित्सकीय जांच में भी उन्हें ठीक बताया गया है।
जोशुआ सुलिवन की मां टोन्या मॉर्टन रिंकर ने फेसबुक पर लिखा, “मेरा बच्चा आजाद है। जोशुआ अब घर पर अपनी पत्नी मेगन और बच्चों के साथ है।” उन्होंने सुलिवन को “बड़े दिल वाले सज्जन व्यक्ति” के रूप में वर्णित किया।
सुलिवन 2015 में पहली बार अपनी पत्नी के साथ दक्षिण अफ्रीका आए थे और बाद में चर्च-रोपण मिशन के तहत वहीं बस गए। वे स्थानीय भाषा खोसा में भी धाराप्रवाह बोलने में सक्षम हैं। उनके चार जैविक और दो गोद लिए हुए बच्चे हैं।