
इस्लामाबाद। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में आमतौर पर लग्जरी ट्रेनों की कोई खास चर्चा नहीं होती, लेकिन अगर गहराई से देखा जाए तो पाकिस्तान रेलवे की तेजगाम एक्सप्रेस को उनकी सबसे महंगी और आरामदायक ट्रेन माना जाता है। यह ट्रेन कराची से रावलपिंडी तक का सफर कराती है और अपने प्रीमियम सुविधाओं के चलते चर्चा में बनी रहती है।
पाकिस्तान की शाही ट्रेन है तेजगाम एक्सप्रेस
तेजगाम एक्सप्रेस पाकिस्तान की सबसे पुरानी और लोकप्रिय ट्रेनों में से एक है, जिसकी शुरुआत 1950 के दशक में हुई थी। पहले यह कराची से पेशावर तक चलती थी, लेकिन बाद में इसे कराची से रावलपिंडी तक सीमित कर दिया गया। इस ट्रेन का नाम तेजगाम रखा गया, जिसका मतलब है तेज दौड़ने वाली”।
क्या है खासियत?
तेजगाम एक्सप्रेस में अलग-अलग क्लास के कोच उपलब्ध हैं, जिनमें इकॉनमी, एसी स्टैंडर्ड, एसी बिजनेस और एसी स्लीपर शामिल हैं। लेकिन जो चीज इस ट्रेन को खास बनाती है वह है प्रीमियम लाउंज, जो एक होटल जैसी लग्जरी देने का दावा करता है।
इस लाउंज में सोफा-स्टाइल सीटिंग, खास तरह के पर्दे, झूमर और शानदार कालीनों का इस्तेमाल किया गया है, जिससे सफर के दौरान एक शाही एहसास मिले। साथ ही, यहां प्रीमियम डाइनिंग सर्विस भी दी जाती है, जिसमें मुसाफिरों को बढ़िया और लजीज खाने का अनुभव मिलता है। मई 2024 में पाकिस्तान रेलवे ने इस ट्रेन में एक नया डाइनिंग सिस्टम लागू किया, जिससे सफर और भी आरामदायक हो गया।
क्या वाकई वंदे भारत और राजधानी के टक्कर की है?
अगर भारत की हाई-एंड ट्रेनों से तुलना करें, तो तेजगाम एक्सप्रेस अभी भी काफी पीछे नजर आती है। वंदे भारत और राजधानी एक्सप्रेस जैसी भारतीय ट्रेनें सिर्फ लग्जरी ही नहीं बल्कि स्पीड, टेक्नोलॉजी और सुविधाओं में भी आगे हैं। तेजगाम एक्सप्रेस में प्रीमियम सुविधाएं तो हैं, लेकिन भारतीय ट्रेनों के मुकाबले इसकी क्वालिटी और सर्विस अब भी एक बड़ा सवाल है।
तेजगाम एक्सप्रेस पाकिस्तान की सबसे महंगी और आरामदायक ट्रेनों में से एक जरूर है, लेकिन इसे वंदे भारत या राजधानी के बराबर कहना अभी जल्दबाजी होगी। पाकिस्तान रेलवे का यह प्रयास सराहनीय है, लेकिन इसको असली लग्जरी ट्रेन बनने में अभी और सुधार की जरूरत है, क्योंकि यदि भारत में चलने वाली महाराजा एक्सप्रेस जैसे ट्रेनों से इसकी तुलना करें तो यह सूर्य जो दीपक दिखाने जैसा होगा।