Friday, November 22"खबर जो असर करे"

स्टॉक मार्केट में तेजी जारी, 4 महीने के सबसे ऊंचे स्तर पर बंद हुआ बाजार

नई दिल्ली। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजार ने आज एक बार फिर मजबूती का प्रदर्शन किया। आज की तेजी के कारण शेयर बाजार पिछले 4 महीने के सबसे ऊपरी स्तर पर बंद होने में सफल रहा। खासकर एनएसई के निफ्टी ने 6 अप्रैल के बाद आज पहली बार 17,800 अंक के ऊपर पहुंचने और इसी मजबूती के साथ बंद होने में कामयाबी हासिल की।

आज के कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के मेटल इंडेक्स को छोड़कर सभी इंडेक्स में तेजी बनी रही। इनमें भी रियल्टी, ऑयल एंड गैस और ऑटो सेक्टर के ज्यादातर शेयरों में जमकर खरीदारी हुई। इस खरीदारी के कारण बीएसई का ऑटो इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद होने में सफल रहा। इसके अलावा पावर सेक्टर और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में भी दिनभर के कारोबार के दौरान तेजी बनी रही।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 212.34 अंक की मजबूती के साथ 59,675.12 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदार एक्टिव हो गए और चौतरफा खरीदारी शुरू हो गई। शुरुआती 20 मिनट में कारोबार में ही सेंसेक्स खरीदारी के सपोर्ट से 460.25 अंक की उछाल के साथ 59,923.03 अंक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया। दिन की सर्वोच्च ऊंचाई हासिल कर लेने के बाद दिनभर के कारोबार में शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही।

दिन के दूसरे कारोबारी सत्र की शुरुआत में बिकवाल काफी देर तक हावी होने की कोशिश करते रहे, जिसके कारण दोपहर 1 बजे के थोड़ी देर बाद सेंसेक्स फिसलकर 59,673.96 अंक तक गिर गया, लेकिन इसके बाद खरीदारों ने एक बार फिर मोर्चा संभाला, जिससे ये सूचकांक दोबारा ऊंचाई की ओर बढ़ने लगा। दिनभर हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 379.43 अंक यानी 0.64 प्रतिशत की मजबूती के साथ 59,842.21 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी आज 99.05 अंक की तेजी के साथ 17,797.20 अंक के स्तर पर खुला। बाजार में कारोबार शुरू होते ही खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक ने 6 अप्रैल के बाद पहली बार 17,800 अंक के दायरे में प्रवेश किया।

बाजार में जारी लिवाली के कारण थोड़ी ही देर में निफ्टी उछल कर 17,832.95 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनने लगी। कभी लिवाल बाजार पर हावी होते, तो कभी बाजार में बिकवाली को जोर बन जाता। दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में दोपहर 1 बजे के करीब बिकवाली का दबाव बनने के कारण निफ्टी लुढ़क कर 17,764.05 अंक के स्तर पर आ गया।

निफ्टी के स्तर में आई इस गिरावट के बाद शुरू हुई खरीदारी ने निफ्टी को दोबारा मजबूती दी, जिसके कारण कारोबार बंद होने के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक 140.95 अंक की तेजी के साथ 17,839.10 अंक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया। हालांकि आखिरी वक्त में हुए इंट्रा-डे सेटेलमेंट के कारण ये सूचकांक ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे फिसलकर 127.10 अंक यानी 0.72 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,825.25 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आज दिनभर हुई खरीद बिक्री के बाद दिग्गज शेयरों में से एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस 4.71 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 4.54 प्रतिशत, आयशर मोटर्स 3.98 प्रतिशत, बीपीसीएल 3.59 प्रतिशत और मारुति सुजुकी 3.5 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर ग्रासिम इंडस्ट्रीज 1.91 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.68 प्रतिशत, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 0.90 प्रतिशत, भारती एयरटेल 0.79 प्रतिशत और जेएसडब्ल्यू स्टील 0.64 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)