
मुंबई। हिंदी सिनेमा के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इस साल अपना 60वां जन्मदिम मनाएंगे। उनके 60वें जन्मदिन पर उन्हें सम्मानित करने के लिए उनका फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है। इस फिल्म फेस्टिवल का नाम, ‘आमिर खान: सिनेमा का जादूगर’ है। इस फिल्म फेस्टिवल के तहत सिनेमाघरों में आमिर खान की 22 फिल्में री-रिलीज की जाएंगी।
कब तक चलेगा ये फिल्म फेस्टिवल?
फिल्म फेस्टिवल ‘आमिर खान: सिनेमा का जादूगर’ की शुरुआत आमिर खान के 60वें जन्मदिन पर होगी। यानि 14 मार्च से आमिर खान की 22 फिल्में सिनेमाघरों में आपका मनोरंजन करेंगी। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, ये फिल्म फेस्टिवल 13 दिन तक चलेगा मतलब 27 मार्च तक आप सिनेमाघरों में आमिर खान की फिल्मों का लुत्फ उठा पाएंगे।
आमिर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही ‘सितारे जमीन पर’ में नजर आएंगे। ‘सितारे जमीन पर’ साल 2007 में आई आमिर खान की हिट फिल्म ‘तारे जमीन पर’ की सीक्वल है। ये फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो सकती है। इस फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया डिसूजा भी हैं।