Monday, March 10"खबर जो असर करे"

पैपराजी के सामने पोज दे रही संजीदा शेख को क्रोस कर गए बॉबी देओल, तो भड़क गए लोग

मुंबई। IIFA डिजिटल अवार्ड्स 2025 का ग्रीन कार्पेट इवेंट सितारों से भरा हुआ था। कृति सेनन, शाहिद कपूर, समेत कई सेलेब्रिटी इस इवेंट का हिस्सा बने। अब ग्रीन कार्पेट इवेंट से एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हीरामंडी एक्ट्रेस संजीदा शेख पैपराजी के सामने पोज दे रही होती हैं तभी बॉबी देओल एंट्री लेते हैं। इस दौरान एक्टर पैपराजी के सामने पोज दे रही संजीदा को क्रॉस कर आगे बढ़ जाते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में संजीदा के रिएक्शन की तारीफ हो रही है।

IIFA डिजिटल अवार्ड्स के ग्रीन कार्पेट इवेंट पर संजीदा वाइट ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। एक्ट्रेस पैपराजी के सामने पोज दे रही थीं कि बॉबी देओल ने अपनी एंट्री से उनकी तस्वीरें रोक दीं। इस पर संजीदा बिना गुस्सा होए बस जोर से हंसने लगती हैं। इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘ये बहोत प्यारी है’, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘संजीदा सबसे खूबसूरत लग रही हैं’, एक और यूजर ने लिखा, ‘बॉबी देओल ने गलत किया,’

बता दें, IIFA 2025 की शुरुआत जयपुर में हो गई है। 8 मार्च की रात ग्रीन कार्पेट और IIFA डिजिटल अवार्ड्स का एलान हुआ। संजीदा शेख ने अपने हीरामंडी में परफॉरमेंस के लिए अवार्ड भी जीता। एक्ट्रेस आने वाले समय में नए प्रोजेक्ट्स में नजर आ सकती हैं।

वहीं आज रविवार की रात IIFA का ग्रैंड फंक्शन होने वाला है। इस बार शाहरुख खान की जगह कार्तिक आर्यन प्रोग्राम होस्ट करते दिखेंगे। करीना कपूर अपने दादा राज कपूर को ट्रिब्यूट देते हुए परफॉर्म करेंगी, शाहिद कपूर के भी कुछ डांस नंबर्स होंगे। इसके अलावा फिल्म शोले के 50 साल पूरे होने का जश्न भी स्टेज पर दिखेगा।