Sunday, March 9"खबर जो असर करे"

आमिर खान ने अपनी पहली शादी के बारे में बोले-घर से भागकर…

मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर एक्टर आमिर खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी पहली शादी और पहली पत्नी रीना दत्ता के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि उन्होंने और उनकी पहली पत्नी रीना ने घर से भागकर शादी की थी। उन्होंने इस दौरान अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता और दूसरी पत्नी किरण राव को लेकर बात की। उन्होंने दोनों की तारीफ की। साथ ही बताया कि दोनों पत्नियों से अलग होने के बाद भी हम एक दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं।

रीना दत्ता ने आमिर खान संग भागकर शादी की थी
एक इवेंट में आमिर खान ने बताया, “रीना– वो और मैं 16 साल तक साथ थे। हमने घर से भागकर शादी की थी।” अपनी दोनों शादियों के बारे में बात करते हुए आमिर खान ने कहा कि उनके जीवन के सबसे महत्वपूर्ण रिश्ते इन लोगों के साथ थे। दोनों, रीना और किरण बहुत अद्भुत महिलाए हैं। इन दोनों महिलाओं के साथ मैंने जीवन बिताया है, और इन दोनों ने मुझे बहुत कुछ दिया है।”
किरण राव और रीना दत्ता के बारे में क्या बोले आमिर खान
आमिर खान ने बताया कि दोनों पत्नियों से लग होंने के बाद भी वो एक दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं। आमिर खान ने कहा, “हम अपने रिश्ते में शायद आगे बढ़ गए हैं, लेकिन मैंन किरण, रीना और उनके परिवार का बहुत सम्मान करता हूं। आमिर खान ने बताया कि वो किरण और रीना के परिवार के बहुत क्लोज हैं।

बता दें, आमिर खान और रीना दत्ता ने साल 1986 में शादी रचाई थी। 16 साल साथ रहने के बाद आमिर खान और रीना दत्ता ने साल 2002 में अलग होने का फैसला किया। इसके बाद, साल 2005 में आमिर खान ने किरण राव से शादी रचाई। हालांकि, साल 2021 में किरण राव और आमिर खान का भी तलाक हो गया।