
नई दिल्ली। सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें उसकी सूजी हुई आंखें और चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं। इसे देखकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि उनकी गिरफ्तारी के दौरान या बाद में उन पर हमला किया गया होगा। सोशल मीडिया पर इंटरनेट यूजर्स इसे लेकर तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं। वहीं, कर्नाटक राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नागालक्ष्मी चौधरी ने इस मामले पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की जाती, तब तक जांच नहीं की जा सकती है।
रान्या राव के चोटिल चेहरे की वायरल तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए नागालक्ष्मी चौधरी ने इसकी निंदा की। मगर, उन्होंने कहा कि आयोग तब तक कार्रवाई नहीं कर सकता जब तक उसे कोई शिकायत नहीं मिलती होती है। उन्होंने कहा, ‘अगर वह आयुक्त को लिखती हैं या मुझे पत्र भेजती हैं और हमसे इस मामले की जांच करने की मांग करती हैं, तो हम संबंधित अधिकारियों को उनकी मदद करने की अपील करूंगी। इस मामले में उचित जांच करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए लिखा जाएगा। आयोग बस इतना ही कर सकता है। उन्होंने अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है, इसलिए मैं इस पर और टिप्पणी नहीं कर सकती।’
जांच को लेकर महिला आयोग ने क्या कहा
कर्नाटक राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा, ‘जिसने भी यह हमला किया है, उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था। इतना तो तय है। किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। इस मामले की जांच होनी चाहिए। कानून यहां अपना काम करेगा। किसी को भी किसी पर हमला करने का अधिकार नहीं है, चाहे वह एक महिला हो या कोई और। मैं इसके पूरी तरह खिलाफ हूं।’ इस बीच, आर्थिक अपराध मामलों की विशेष अदालत ने शुक्रवार को रान्या राव को 3 दिन के लिए राजस्व खुफिया निदेशालय की हिरासत में भेज दिया। राव को इस सप्ताह की शुरुआत में दुबई से 14.2 किलोग्राम सोने की तस्करी के आरोप में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था।
6 महीनों में 27 बार दुबई की यात्रा
डीआरआई ने तस्करी किए गए सोने के स्रोत और उसके संभावित प्राप्तकर्ताओं की जांच के लिए अभिनेत्री को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की मांग की। साथ ही, मामले में राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों से संभावित संबंध की दलील दी गई। अदालत ने अपील स्वीकार करते हुए मामले में आगे की जांच की अनुमति दे दी। सुनवाई के दौरान DRI ने रान्या की हिरासत के अपने अनुरोध के समर्थन में राव से प्राप्त बयान भी प्रस्तुत किया। जांचकर्ताओं ने खुलासा किया कि राव पिछले छह महीनों में 27 बार दुबई की यात्रा कर चुकी हैं, जिससे इन लगातार यात्राओं की प्रकृति के बारे में चिंताएं बढ़ गई हैं। राव ने अपनी गिरफ्तारी के बाद दुबई के रियल एस्टेट सेक्टर में स्वतंत्र रूप से काम करने का दावा किया था।