Saturday, April 12"खबर जो असर करे"

चीनी कंपनी ने कर्मियों को दी थी विवाह न करने पर धमकी, अब वापस लिया नोटिस

बीजिंग । चीनी कंपनी (Chinese company) शंटियन केमिकल ग्रुप ने अपने कर्मचारियों को शादी करने का अल्टीमेटम दिया और कहा कि शादी न करने पर उन्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है। इस नीति के बाद China कंपनी की आलोचना हुई क्योंकि उसने सितंबर तक शादी न करने वाले सिंगल और तलाकशुदा कर्मियों को बर्खास्त करने की धमकी दी। शेडोंग के इस ग्रुप ने आलोचनाओं व आक्रोश तथा सरकारी दखल के बाद आदेश वापस ले लिया है।
इस साल जनवरी के महीने में शंटियन केमिकल ग्रुप ने 28 से 58 वर्ष आयु के कर्मियों के लिए नीति रखी कि कुंवारे कर्मचारी सितंबर तक शादी करें और घर बसा लें। जो मार्च तक अविवाहित रहेंगे, उन्हें अपनी निंदा का पत्र लिखकर देना होगा। जो व्यक्ति जून तक शादी नहीं करता है उसका मूल्यांकन किया जाएगा और अगर वह सितंबर तक शादी नहीं करता है तो उसे नौकरी से निकाल दिया जाएगा। बाद में चीनी मानवाधिकार व सामाजिक सुरक्षा ब्यूरो ने मामले में दखल दिया और कंपनी को नोटिस रद्द करना पड़ा।

चीनी घरों में घुसा डीपसीक उन्माद
चीन में डीपसीक और आगे बढ़ते हुए टीवी, फ्रिज और रोबोट वैक्यूम क्लीनर तक फैल गया है। कई होम अप्लायंस ब्रांड्स ने घोषणा की है कि उनके उत्पादों में इस स्टार्टअप के एआई मॉडल होंगे। एक प्रदर्शनी में इन उत्पादों ने कम लागत पर पश्चिमी उत्पादों को चुनौती दी।