Wednesday, February 26"खबर जो असर करे"

कनाडा को अब इस ग्रुप से बाहर करने की तैयारी में अमेरिका!

कनाडा को अब इस ग्रुप से बाहर करने की तैयारी में अमेरिका!
मुंबई। अमेरिका अब कनाडा को फाइव आईज समूह से बाहर करने की योजना बना रहा है। हालांकि, इसे लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। खबरें हैं कि कनाडा को इस इंटेलिजेंस ग्रुप से बाहर करने का प्रस्ताव दिया गया है। कनाडा की तरफ से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप के सबसे करीबी सलाहकार पीटर नवारो ने कनाडा को फाइव आईज ग्रुप से बाहर करने का प्रस्ताव दिया है। खुफिया जानकारी शेयर करने वाले इस समूह में अमेरिका और कनाडा के अलावा ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवारो कनाडा को इस समूह से बाहर किए जाने के मुद्दे पर जोर दे रहे हैं।
हालांकि, अब तक यह भी स्पष्ट नहीं है कि ट्रंप इस प्रस्ताव का समर्थन कर रहे हैं या नहीं। खास बात है कि वह पहले ही कनाडा को अमेरिका का राज्य बनाने की योजना बता चुके हैं। साथ ही टैरिफ बढ़ाने की भी धमकियां दे चुके हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2016 के चुनाव में ट्रंप की जीत में बड़ी भूमिका निभाने वाले स्टीव बेनन भी कनाडा को अमेरिका में मिलाने की योजना की गंभीरता पर बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि कनाडा को यह समझना ही होगा कि ट्रंप इसे लेकर काफी गंभीर हैं और उनका मकसद प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को उकसाना मात्र नहीं है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि कनाडा को फाइव आईज से बाहर करना अमेरिका को ही नुकसान पहुंचा सकता है।