मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ कई सुपरहिट फिल्में कर चुकीं एक्ट्रेस परवीन बाबी की वजह से ही बिग बी एक बार बड़ी मुसीबत में पड़ गए थे। परवीन बाबी 70 और 80 के दशक में सबसे ज्यादा फीस पाने वाली एक्ट्रेस हुआ करती थीं। उन्होंने इस दौरान तकरीबन 70 फिल्मों में काम किया और जब वह फिल्म ‘मजदूर’ में पहली बार अमिताभ बच्चन के अपोजिट नजर आईं तो यह जोड़ी इतनी हिट रही कि फिर अमर अकबर एंथनी, काला पत्थर, सुहाग और शान जैसी कई फिल्मों में दोनों को साथ में कास्ट किया गया। लेकिन क्या आप उस घटना के बारे में जानते हैं जब परवीन की वजह से अमिताभ दिक्कत में आ गए थे।
परवीन बाबी ने अमिताभ को कोर्ट में घसीटा
हुआ यूं कि परवीन बाबी ने अमिताभ बच्चन पर उन्हें किडनैप करने का आरोप लगा दिया था। यह खबर उन दिनों खूब चर्चा में रही। परवीन बाबी ने अमिताभ बच्चन के खिलाफ पुलिस कम्पलेंट कर दी और उन्हें कोर्ट में घसीटा। फिल्मीबीट के एक इंटरव्यू के मुताबिक परवीन बाबी ने अमिताभ बच्चन को ‘इंटरनेशनल गैंग्सटर’ बता दिया था। दीवार फेम एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन पर आरोप लगाया कि बिग बी ने एक्ट्रेस को किडनैप करने के लिए गुंडे हायर किए और उन्हें ले जाकर एक द्वीप (टापू) पर रखा। परवीन बाबी ने अमिताभ पर आरोप लगाया कि उन्होंने एक्ट्रेस के कान के पीछे एक चिप भी इंप्लांट करवाई है।
एक्ट्रेस को डायग्नोस हुई यह मानसिक बीमारी
परवीन बाबी ने यह सभी गंभीर आरोप लगाते हुए अमिताभ बच्चन को कोर्ट में घसीटा जिसके बाद बॉलीवुड गलियारों में हर तरफ बस यही चर्चा थी। हालांकि अमिताभ बच्चन को जल्द ही कोर्ट ने क्लीन चिट दे दी जब यह सच सामने आया कि परवीन बाबी को ‘सिजोफ्रेनिया’ डायग्नोस हुआ है। यह एक मानसिक बीमारी है जिसमें इंसान के विचार, भावनाएं और बर्ताव प्रभावित होता है। इस बीमारी में इंसान को कई बार उसकी कल्पना में आने वाली चीजें सही लगने लगती हैं। परवीन बाबी को यह दिक्कत होने के बारे में भी काफी गॉसिप्स उड़े थे और कुछ लोगों ने उनकी इस हालत के लिए भी बिग बी को ही जिम्मेदार ठहराया था।
परवीन और अमिताभ के रिलेशनशिप के चर्चे
ऐसी खबरें उड़ीं कि परवीन बाबी और अमिताभ बच्चन रिलेशनशिप में थे और जब ये चर्चा ज्यादा होने लगी तो बिग बी ने खुद को परवीन से दूर कर लिया। नतीजा यह हुआ कि परवीन बाबी की मानसिक हालत बिगड़ने लगी। इसी तरह की तमाम अफवाहें इस मामले पर उड़ाई गईं। अमिताभ बच्चन ने इस मामले को लेकर जांच के दौरान कहा कि परवीन की बिगड़ती सेहत के चलते वह वास्तविकता को लेकर अपनी समझ खोने लगी हैं। यही वजह है कि उन्हें कई बार उन चीजों के होने का भ्रम होता है जो कि असल में हैं ही नहीं।