बदायूं/अलापुर। यूपी के बदायूं में नवविवाहिता की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। पुलिस ने पति और सास को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। पांच अन्य लोगों की पुलिस तलाश कर रही है। गिरफ्तार पति ने पुलिस को बताया कि उसका पत्नी के साथ शादी से पहले से ही प्रेम-प्रसंग चल रहा था। सुहागरात पर उसने कहा कि वह उसके बच्चे की मां बनने वाली है। शादी की पहली रात ये बात सुनकर वह हैरान रह गया और परिवार के साथ मिलकर उसने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी।
पूरा मामला अलापुर कस्बे का है। यहां के रहने वाले यादराम के 17 साल के बेटे नीरज की शाहजहांपुर के गढ़िया रंगीन के गांव डभौरा सिमरा निवासी रामनिवास की बेटी के साथ 22 जनवरी को शादी हुई थी। बकौल नीरज का पहले से उसकी पत्नी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। रिश्तेदारी में होने के चलते दोनों की शादी करा दी गई। दोनों के बीच शादी से पहले भी संबंध बने थे, लेकिन उसने कभी खुद के गर्भवती होने की जानकारी नहीं दी थी। नीरज ने पुलिस को बताया कि सुहागरात पर उसकी पत्नी ने उससे कहा कि वह ढाई महीने की गर्भवती है और तुम्हारा की बच्चा उसके पेट में है। ये बात सुनकर पहले तो वह सन्न रह गया। उसे विश्वास ही नहीं हुआ। उसने इसकी जानकारी घर वालों को दी। परिवार और आसपास के लोग तानें मारने लगे। तरह-तरह की बातें वह बर्दाश्त नहीं कर पया और मां के साथ मिलकर उसने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी।
महिला के पिता ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट
शाहजहांपुर जिले के गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र के गांव डभौरा सिमरा के रहने वाले रामनिवास ने अपनी बेटी नीरज की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने आरोप लगाया कि पति छज्जू उर्फ पुष्पेंद्र, सास कांता, ससुर यादराम, जेठ रवि, नंद अंजू, चचिया ससुर लालाराम और दिनेश ने दहेज की मांग पूरी न होने पर नीरज की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पति छज्जू और सास कांता को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी पांच आरोपी अब भी फरार हैं। नवविवाहिता नीरज के पिता रामनिवास ने पुलिस को बताया था कि नीरज और छज्जू की शादी 22 जनवरी को हुई थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद ससुराल पक्ष ने दहेज की मांग को लेकर नीरज को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। जब रामनिवास बेटी के ससुराल वालों की मांग पूरी नहीं कर पाए तो ससुराल वालों ने नीरज की गला दबाकर हत्या कर दी।
………………