Friday, January 24"खबर जो असर करे"

ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज ने आईपीओ के लिए सेबी के समक्ष डीआरएचपी किया दाखिल

मुंबई/नई दिल्ली। ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए धन जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल किया है।

सेबी के समक्ष जमा दस्‍तावेज के मुताबिक जीईएफ कैपिटल पार्टनर्स समर्थित कंपनी ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज का 2 रुपये के अंकित मूल्य वाले इस आईपीओ में 300 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा प्रमोटर समूह तथा विक्रय शेयरधारकों का 1 करोड़ शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) भी शामिल है। कंपनी के शेयर बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर लिस्‍ट होंगे।

ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज की योजना इस नए इश्यू के जरिए 300 करोड़ रुपये जुटाने का है। कंपनी नए शेयरों से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कंपनी राजस्थान के घिलोथ इंडस्ट्रियल एरिया में एक नई मैन्‍यूफैक्‍चरिंग यूनिट स्थापित करने के लिए करेगी, जहां कंटिन्यूअस सैंडविच इंसुलेटेड पैनल और प्री-इंजीनियर्ड स्टील बिल्डिंग मैन्‍यूफैक्‍चर की जाएंगी। इसके अलावा आंध्र प्रदेश के मंबत्तु (यूनिट 4) में मौजूदा मैन्‍यूफैक्‍चरिंग यूनिट का विस्तार करने के लिए भी कंपनी इस रकम का उपयोग करेगी, इससे प्री-इंजीनियर्ड स्टील बिल्डिंग की क्षमता बढ़ेगी।

उल्‍लेखनीय है कि ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज कंपनी का बिजनेस दो प्रमुख वर्टिकल में बटा हुआ है, जिसमें प्री-फैब और ईपीएस पैकेजिंग शामिल है। प्री-फैब कारोबार में डिजाइनिंग, विनिर्माण, स्थापना और प्री-इंजीनियर्ड स्टील बिल्डिंग्स, प्री-फैब स्‍ट्रक्‍चर का निर्माण शामिल है, जबकि ईपीएस पैकेजिंग में पॉलीस्टाइरीन के ब्लॉक और शीट्स का निर्माण होता है।