Friday, January 10"खबर जो असर करे"

बेबी जॉन बॉक्स ऑफिस पर हो गई फ्लॉप, डिप्रेशन में हैं वरुण धवन? राजपाल यादव ने बताया

मुंबई। बेबी जॉन में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन दमदार एक्शन करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, उनके इस दमदार एक्शन का असर बॉक्स ऑफिस पर नजर नहीं आ रहा है। क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई बेबी जॉन बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब प्रदर्शन करती नजर आ रही है। फिल्म ने 15 दिन में लगभग 20 लाख रुपये की ही कमाई की है। बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो रही बेबी जॉन के बारे में एक्टर राजपाल यादव ने बात की है। इस फिल्म में राजपाल यादव डिप्टी कॉन्सटेबल राम सेवक की भूमिका निभाई है।

क्यों बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई वरुण धवन की बेबी जॉन?
बॉलीवुड बबल से खास बातचीत में राजपाल यादव ने कहा कि बेबी जॉन हर तरह से एक अच्छी फिल्म है, लेकिन ये फिल्म अच्छा नहीं कर पाई क्योंकि ये तमिल फिल्म ‘थेरी’ का रीमेक थी। राजपाल ने आगे कहा कि अगर ये फिल्म रीमेक नहीं होती तो ये फिल्म मेरे 25 साल के करियर की सबसे अच्छी बनी फिल्म होती। उन्होंने कहा कि ये फिल्म रीमेक थी इसलिए इसका असर बॉक्स ऑफिस पर पड़ा।

वरुण धवन के बारे में क्या बोले राजपाल यादव?
राजपाल यादव से पूछा गया कि क्या बेबी जॉन की असफलता से वरुण धवन डिप्रेशन में हैं? राजपाल यादव ने मना किया। उन्होंने फिर कहा, “वरुण बहुत स्वीट लड़के हैं, बहुत मेहनती हैं। उन्होंने हमेशा कुछ अलग करने की कोशिश की है, और उनके प्रयासों की सराहना की जानी चाहिए क्योंकि जोखिम लेना बहुत बड़ी बात है।”

राजपाल यादव ने वरुण धवन की फिल्म में कॉन्सटेबल राम सेवक का किरदार निभाया है। वहीं, वरुण धवन ने फिल्म में डीसीपी सत्या वर्मा का किरदार निभाया है। फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में फेल रही हो, लेकिन राजपाल यादव की जमकर तारीफ हो रही है। लोगों को उनकी एक्टिंग खूब पसंद आ रही है।