मुंबई। एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म पिछले साल रिलीज होनी थी, लेकिन कुछ कारणों से ये फिल्म रिलीज नहीं हो पाई और अब 17 जनवरी को दर्शक ये फिल्म सिनेमाघरों में देख सकेंगे।
इस बीच कंगना रनौत लगातार फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म की रिलीज को लेकर उनकी एक गलती क्या रही। उन्होंने कहा कि फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला गलती है। कंगना ने कहा कि अगर वो फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करतीं तो उन्हें बेहतर डील मिल जाती।
फिल्म की रिलीज में हुई देरी पर क्या बोलीं कंगना रनौत?
दरअसल, फिल्म पिछले साल रिलीज होनी थी, लेकिन केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने फिल्म देखने के बाद फिल्म में कई बदलाव के सुझाव दिए थे। मेकर्स ने फिल्म में वो बदलाव किए हैं और अब ये फिल्म रिलीज होने को तैयार है। फिल्म रिलीज को लेकर हुई देरी के बारे में बात करते हुए कंगना रनौत ने बताया, “मैं डरी हुई थी। मुझे लगा कि फिल्म का थिएटर में रिलीज गलत निर्णय है। मुझे लगा कि ओटीटी पर मुझे बेहतर डील मिल जाती। मुझे भी तब सेंसरशिप से गुजरना नहीं पड़ता और मेरी फिल्म को काटना नहीं पड़ता। मुझे नहीं पता था कि वो (CBFC) क्या हटाएंगे या क्या रखने देंगे।”
किस्सा कुर्सी का किया जिक्र
कंगना ने कहा, “मैनें पहले फिल्म किस्सा कुर्सी का के बारे में बात की। किसी ने वो फिल्म आजतक नहीं देखी और ना पहले देखी, उन्होंने सारे प्रिंट जला दिए थे। इसके अलावा किसी ने श्रीमती गांधी पर फिल्म नहीं बनाई। इमरजेंसी देखने के बाद आज की जनरेशन हैरान रह जाएगी कि वो ऐसी कैसे बनीं, आखिरकार वो तीन बार पीएम बनीं। मैनें चीजों को कम आंका और सोचा कि मैं आपतकाल पर फिल्म बनाकर बच जाउंगी।”
कगंना ने कहा कि एक निराशा थी, लेकिन हमने उससे लड़ाई की। छोटी-छोटी बातों पर जांच का सामना करने के बाद हमने सभी दस्तावेज जमा किए। कंगना ने बताया कि बहुत सारे इतिहासकारों और अलग- अलग प्रांतों और समुदायों के लोगों ने इसपर नजर डाली, उन्हें इस फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं लगा।.