Thursday, December 19"खबर जो असर करे"

‘परिवार का साथ देंगे’, संध्या थिएटर के बाहर हुई भगदड़ में घायल बच्चे से मिलने पहुंचे अल्लू अर्जुन के पिता, बोले- मैं उनकी जगह पर…

मुंबई। Allu Arjun Father: ‘पुष्पा 2’ की रिलीज से पहले 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया था, जिसमें बहुत से लोग शामिल हुए थे। फिल्म देखने के लिए एक्टर अल्लू अर्जुन भी अपने परिवार, कास्ट के साथ थिएटर में पहुंचे थे और वहां उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई और एक बच्चा भी घायल हुआ।

वहीं, महिला की मौत के मामले में अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, बाद में उन्हें बेल मिल गई। इसके अलावा अल्लू अर्जुन ने एक पोस्ट कर बच्चे से मिलने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन उन्होंने बताया कि क्यों अभी वो उससे नहीं मिल सकते। इन सबके बीच अब अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने बच्चे से मुलाकात की है।
एक्टर के पिता ने की बच्चे से मुलाकात
संध्या थिएटर में मची भगदड़ में श्री तेज बेहोश हो गया था, जिसको सीपीआर देते हुए वीडियो भी वायरल हुआ था। अब बुधवार को अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद भगदड़ में बेहोश हुए बच्चे से मिलने हैदराबाद के अस्पताल पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम मृतक के परिवार का पूरी तरह से साथ देंगे। इसमें सरकार भी हमारे साथ है। फिलहाल इस मामले में कानूनी कार्यवाही की वजह से अल्लू अर्जुन यहां नहीं आ सकते और आज मैं उनकी जगह पर यहां आया हूं।

बता दें कि श्री तेज का इलाज हैदराबाद के KIMS अस्पताल में चल रहा है। इससे पहले अल्लू ने पोस्ट करते हुए लिखा था कि मैं श्री तेज के बारे में बहुत चिंतित हूं, जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद डॉक्टर्स की देखभाल में हैं। हालांकि, चल रही कानूनी कार्यवाही की वजह से मुझे इस समय उनके और उनके परिवार से नहीं मिलने जाने की सलाह दी गई है।

मेरी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं और मैं उनकी चिकित्सा और पारिवारिक आवश्यकताओं को पूरा करने की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रतिबद्ध हूं। मैं जल्द उसके ठीक होने की कामना करता हूं और जल्द से जल्द उनके और उनके परिवार से मिलना चाहता हूं।

अल्लू अर्जुन के पिता से पहले तेलंगाना की हेल्थ सेक्रेटरी क्रिस्टीना जी चोंग्थू और हैदराबाद पुलिस कमिश्नर सी. वी. आनंद बच्चे से मिलने और उसका हाल लेने अस्पताल पहुंचे थे। पुलिस कमिश्नर ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि पीड़ित बच्चे को भगदड़ में ऑक्सीजन की कमी के चलते ब्रेन डैमेज हुआ है। वह अभी अस्पताल में वेन्टिलेटर सपोर्ट पर है।