![](https://www.lnstarnews.com/wp-content/uploads/2024/10/Bigg-Boss-500x343.jpg)
मुंबई। बिग बॉस 18 के इस हफ्ते के वीकेंड का वार के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि इस हफ्ते सलमान खान आएंगे। दरअसल, पिछले हफ्ते अपने दूसरे वर्क कमिटमेंट्स की वजह से सलमान ने वीकेंड का वार शूट नहीं किया था और उनकी जगह फराह खान आई थीं। अब वीकेंड का वार का प्रोमो आया है जिसमें सलमान, विवियन डीसेना की उनके गेम को लेकर क्लास लगा रहे हैं। तो अविनाश मिश्रा-ईशा सिंह और चुम दरांग-करण वीर मेहरा के रिश्ते पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।
विवियन को क्या बोले सलमान
सलमान कहते हैं विवियन कन्फर्ट्रेशन मोड में जाते ही नहीं, विवियन कभी कन्फ्रंट करते ही नहीं। आपको एक ही मुद्दा के लिए याद किया जाएगा विवियन और विवियन की कॉफी। विवियन और विवयन के लिए हीरो विवियन हीरो की तरह नजर नहीं आते।
ईशा-अविनाश से पूछा रिश्ते का सच
सलमान बोलते हैं कि ईशा, अविनाश टीवी पर बहुत कुछ चीजें दिखाई दीं आपका फ्लर्ट, अट्रैक्शन, सामने का रिस्पॉन्स भी क्लीयर दिखता है तो ये हेसिटेशन क्यों? अविनाश बोलते हैं कि सॉफ्ट कॉर्नर है सर, लेकिन एक दोस्त की तरह। मैं इस लड़के को पसंद करती हूं, लेकिन यह मेरा दोस्त है। सलमान कहते हैं तो आप इतना अटेंशन देते क्यों हो और अटेंशन मांगते भी हो। आपकी मां का फीडबैक बताऊं, आपकी मां को लगता है उन्होंने आपको कभी किसी लड़के के साथ इतना क्लोज नहीं देखा।