इस्लामाबाद। पाकिस्तान आगामी 14 अगस्त को अपनी आजादी की 75वीं सालगिरह मनाएगा। इससे ठीक पहले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पाकिस्तान के लिए सच्ची आजादी की मुहिम शुरू करेंगे। इसका ऐलान वे 13 अगस्त को लाहौर में एक बड़ी रैली आयोजित करके करेंगे।
अप्रैल में प्रधानमंत्री पद से हटाए जाने के बाद से इमरान खान मौजूदा शहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। पंजाब में पिछले महीने हुए एसेंबली की 20 सीटों के उपचुनाव में पार्टी को मिले समर्थन से वे उत्साहित हैं। ऐसे में 13 अगस्त को इमरान लाहौर रैली के माध्यम से बड़ा शक्ति प्रदर्शन करना चाहते हैं। इससे पहले इस्लामाबाद में अल्पसंख्यक समुदायों के एक सम्मेलन में इमरान ने साफ कहा कि पाकिस्तान में कानून-व्यवस्था का अभाव सबसे बड़ी समस्या है।
उन्होंने कहा कि 13 अगस्त को सच्ची आजादी का उत्सव मनाने के लिए लाहौर में होने वाली रैली में वे संदेश देंगे कि अल्पसंख्यक पाकिस्तान में समान दर्जे के नागरिक हैं। खान ने कहा कि कोई समाज तब तक आगे नहीं बढ़ सकता, जब तक वहां सबके लिए समान इंसाफ की व्यवस्था कारगर ना हो। उन्होंने कहा कि लाहौर रैली में वे अपने भविष्य के कार्यक्रम का एलान करेंगे, जिसमें बताया जाएगा कि सच्ची आजादी हासिल करने का रास्ता क्या है।