Monday, April 21"खबर जो असर करे"

अल्लू की Pushpa 2 का 3D वर्जन अभी नहीं होगा रिलीज, फैंस को करना होगा इंतजार

मुंबई। Pushpa 2: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की साल 2021 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा’ का सीक्वल ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2: The Rule) को लेकर लोगों के बीच एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है. ‘पुष्पा 2’ कल यानी 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं. इस बीच रिलीज से एक दिन पहले फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिससे सुनने के बाद फैंस को झटका लगने वाला है. खबर है कि फिल्म के रात के शोज कैंसल कर दिए गए है.

फैंस को एक हफ्ता करना होगा इंतजार
ऑलू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2: द रूल (Pushpa 2: The Rule) की रिलीज से एक दिन पहले खबर आ रही है कि फिल्म का 3D वर्जन रिलीज नहीं हो रहा है. जी हां, मेकर्स ने तय किया है कि वो इसका 3डी वर्जन इस हफ्ते रिलीज नहीं करेंगे. यानी कि ‘पुष्पा 2’ 3डी में एक हफ्ते बार 13 दिसंबर को रिलीज की जाएगी और 5 दिसंबर को सिर्फ इसका 2डी वर्जन ही देखने कतो मिलेगा. इसके अलावा मेकर्स ने फैंस को एक और झटका देते हुए ये तरय किया है कि अल्लू अर्जुन की फिल्म के हिंदी वर्जन शोज 4 दिसंबर की रात को नहीं दिखाएं जाएंगे.

एडवांस बुकिंग में किए 100 करोड़ पार
बता दें, ‘पुष्पा: द रूल’ फिल्म की एडवांस बुकिंग (Pushpa 2 Advance Booking) 30 नवंबर से शुरू हो गई थी. ऐसे में ‘पुष्पा 2’ ने अब तक पूरे वर्ल्ड वाइड में एडवांस बुकिंग में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं, फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग तेलंगाना में हुई हैं. यहां पर फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 18.53 की कमाई कर ली है. वहीं दूसरे नंबर पर कर्नाटक है जहां 8.14 करोड़ की बुकिंग हुई है. वहीं कहा जा रहा है कि फिल्म इस साल की बिगेस्ट ओपनर बन सकती है.