Tuesday, November 26"खबर जो असर करे"

चीन में बिक रहा मेंढक वाला पिज्जा; लोग बोले- “धनिया और मेंढक?

नई दिल्‍ली । पिज्जा पर आपने अब तक तरह-तरह के प्रयोग देखे होंगे। हालांकि चीन अब इस मामले में अलग ही स्तर पर पहुंच गया है। मांसाहार खाने को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले चीन में ऐसा पिज्जा परोसा जा रहा है जिसे देखकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। यहां पिज्जा हट कंपनी ने नया पिज्जा लॉन्च किया है जिसमें टॉपिंग पर साबुत डीप फ्राइड मेंढक परोसा जाएगा।

न्यूज वेबसाइट मदरशिप के अनुसार पिज्जा हट चीन के ‘गोब्लिन पिज्जा’ में टॉपिंग पर डीप-फ्राइड बुलफ्रॉग है। इस पिज्जा की कीमत 169 युआन यानी लगभग 2,000 रुपये रखी गई है।

पिज्जा चेन ने 18 नवंबर को एक वीचैट पोस्ट में इस डिश की घोषणा की थी। यह पिज्जा चुनिंदा आउटलेट से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। यह एक पूरे बुलफ्रॉग और धनिया के साथ परोसा जाता है। पिज्जा ऑर्डर करने वाले एक शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पिज्जा की तस्वीर के साथ एक पोस्ट करते हुए लिखा, “चीन में मिल रहा साबुत मेंढक वाला पिज्जा। क्या आप इसे ट्राय करना चाहेंगे? या आप पिज्जा पर पाइनएप्पल ही खा लेंगे?”
इस पोस्ट पर लोग अलग अलग प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे है। एक यूजर ने लिखा, “मुझे आश्चर्य है कि इटली के लोग इसे देख ले तो क्या सोचेंगे। एक अन्य यूजर ने लिखा, “इसे तो देख भी नहीं सकते। ये कितना बेकार है।” एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, “धनिया और मेंढक? ये चुड़ैलों का खाना है क्या?” वहीं मेंढक का मांस खाने वाले कुछ यूजर इसे चिकन और मछली के मांस के जैसा ही बता रहे हैं।