Tuesday, November 26"खबर जो असर करे"

एनिमल विवाद पर रणवीर बोले, ऐसीं फिल्‍मों से समाज पर पड़ता है बुरा असर

मुंबई। फिल्म ‘एनिमल’ का एलान होते ही इसने दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई थी। निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की इस फिल्म को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे, और फिल्म रिलीज होते ही इसके कंटेंट पर चर्चा तेज हो गई। फिल्म में दिखाई गई मार-धाड़ और हिंसा ने कई दर्शकों को प्रभावित किया, जिसके बाद इसे लेकर विवाद भी खड़ा हो गया। कुछ लोगों ने फिल्म को समाज के लिए हानिकारक मानते हुए इसे आलोचना की, यह कहते हुए कि इस प्रकार की फिल्में समाज पर नकारात्मक असर डाल सकती हैं।

रणबीर कपूर की प्रतिक्रिया
हाल ही में रणबीर कपूर ने गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में अपनी फिल्म ‘एनिमल’ पर आई आलोचनाओं पर अपनी राय दी। उनसे पूछा गया कि क्या उनकी फिल्म समाज पर गलत असर डाल सकती है, तो रणबीर ने अपनी बातों में संतुलन बनाए रखते हुए कहा, “मैं पूरी तरह से आपकी राय से सहमत हूं।
एक अभिनेता के तौर पर हमारी जिम्मेदारी है कि हम ऐसी फिल्में बनाएं जो समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालें।” उन्होंने यह भी कहा, “हालांकि, एक अभिनेता के रूप में यह भी जरूरी है कि मैं विभिन्न प्रकार के किरदारों को निभाऊं, और यही मेरा पेशा है।” रणबीर ने स्वीकार किया कि फिल्म इंडस्ट्री को अपनी फिल्मों के प्रति और अधिक जिम्मेदार होना पड़ेगा, ताकि उनका समाज पर गलत प्रभाव न पड़े।

फिल्म की हिंसा पर चर्चा
‘एनिमल’ में कई दृश्यों में अत्यधिक हिंसा और खून-खराबा दिखाया गया था, जो फिल्म की सबसे बड़ी चर्चा का कारण बना। फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने हिंसा को फिल्म की कहानी के साथ जोड़ते हुए इसे एक जरूरी तत्व बताया था। इसके बावजूद, फिल्म को लेकर चल रही आलोचनाओं ने दर्शकों और समीक्षकों के बीच मिश्रित प्रतिक्रियाएं पैदा की हैं।

रणबीर कपूर की सबसे बड़ी फिल्म
हालांकि ‘एनिमल’ रणबीर कपूर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है, जिसके लिए अभिनेता को सराहना भी मिली है। इसके बावजूद फिल्म के विवादित कंटेंट पर हुई चर्चा लगातार जारी रही है। रणबीर की यह प्रतिक्रिया इस बात को दर्शाती है कि वे फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जिम्मेदारी को लेकर सजग हैं और समाज पर इसके प्रभाव के प्रति संवेदनशील हैं।