Tuesday, December 3"खबर जो असर करे"

IND vs AUS: विराट कोहली के पीछे पड़े कंगारू, दिग्गज ने टीम इंडिया को डराया

नई दिल्‍ली। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने पर बस कुछ दिन ही बचे हैं। भारतीय टीम पहले टेस्ट के लिए पर्थ में पहुंच गई है। 22 नवंबर से पर्थ के नए स्टेडियम ऑप्टस में ट्रॉफी की शुरुआत होगी। ऑस्ट्रेलिया और भारत के फैंस को सीरीज की शुरुआत का बेसब्री से इंतजार है। वहीं, सीरीज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लैन मैक्ग्रा ने टीम इंडिया को डराने वाली बात कह दी है।

मैक्ग्रा ने कंगारू खिलाड़ियों से कहा कि विराट कोहली लंबे समय से ऑउट ऑफ फॉर्म हैं। उन पर यहां भी अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा। लिहाजा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को कोहली के खिलाफ आक्रामक होकर खेलना चाहिए।

ग्लैन मैक्ग्रा ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम दबाव में है। उन्होंने कंगारुओं को सलाह दी कि ऑस्ट्रेलिया टीम आक्रामक होकर खेलेगी तो भारत पर दबाव होगा और ऐसी स्थिति में भारतीय टीम अपना 100 प्रतिशत नहीं दे पाएगी।

टीम इंडिया को लगा झटका
इधर, पर्थ टेस्ट से पहले भारत की लिए बुरी खबर आई है। पारिवारिक कारणों से रोहित पहले ही पर्थ टेस्ट से बाहर हो चुके हैं तो वहीं शुभमन गिल भी पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे। गिल को अभ्यास के दौरान चोट लगी है। गिल का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया है।अभ्यास मैच के दौरान गिल को स्लिप में कैच पकड़ने के दौरान अंगूठे में गेंद लग गई थी। स्कैन में पुष्टि हुई कि उनका अंगूठा फ्रैक्चर हो गया है।

हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक गिल की चोट पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन ऐसी खबर है कि गिल की चोट बहुत गहरी नहीं है और वो दूसरे टेस्ट के लिए फिट हो सकते हैं।