Friday, November 15"खबर जो असर करे"

रोहित शेट्टी को सताया ‘सिंघम अगेन’ के फ्लॉप होने का डर, बोले

मुंबई। अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार जैसे सितारों से सजी रोहित शेट्टी की मल्टी स्टारर फिल्म ‘सिंघम 3’ बॉक्स ऑफिस की बाजी हार चुकी है। भूल भुलैया 3 के साथ सिनेमाघरों में उतरी इस फिल्म को काफी नेगेटिव रिव्यू मिले। इसे लेकर हाल ही में रोहित शेट्टी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। फिल्म को मिली खराब समीक्षाओं और बॉक्स ऑफिस पर हुई कम कमाई को लेकर निर्देशक ने कहा कि उनके लिए यह मायने ही नहीं रखते। उनके लिए तो फीडबैक मायने रखता है।

सिंघम 3 की रिलीज से पहले नहीं सोए रोहित
रोहित शेट्टी को इंडस्ट्री में दो दशक से अधिक वक्त हो चुका है। मगर, अपनी किसी नई फिल्म की रिलीज पर उन्हें आज भी घबराहट महसूस होती है। इंडिया टुडे डिजिटल के साथ बातचीत में रोहित शेट्टी ने कहा कि अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज से एक रात पहले भी उनकी हालत कुछ ऐसी ही हो गई। वे पूरी रात जागते रहे और चिंता में रहे। रोहित शेट्टी ने कहा कि वे शुरुआत से ही अपनी सभी फिल्मों की रिलीज से पहले इसी तरह घबराते रहे हैं। रोहित शेट्टी का कहना है कि भले ही लोगों को लगता है कि वह दर्शकों की नब्ज को समझते हैं, फिर भी वे पूरी ईमानदारी से काम करते हैं, जिससे दर्शकों के बीच कुछ शानदार पहुंच सके।

जमीनी स्तर पर लोगों की राय रखती है मायने
रोहित शेट्टी ने कहा, ‘मैं किसी फिल्म की रिलीज से पहले वाली रात सो नहीं पाता। चिंता में रहता हूं और यह चिंता रिलीज के दिन दोपहर तक रहती है’। रोहित शेट्टी ने आगे बताया कि जब समीक्षाएं आती हैं या हमारी वितरण टीमों, थिएटर मालिकों से प्रतिक्रिया मिलती है, तब वे कैसा महसूस करते हैं? रोहित शेट्टी ने कहा कि वे हमेशा यह सुनने के लिए उत्सुक रहते हैं कि जमीनी स्तर पर लोग कैसी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। रोहित के मुताबिक, ‘फिल्म समीक्षकों का दृष्टिकोण अलग-अलग होता है, लेकिन वह इस बात पर ध्यान देना पसंद करते हैं कि सिनेमाहॉल मालिक और वहां के दर्शक क्या कह रहे हैं’?

नेगेटिव रिव्यू का नहीं पड़ता असर?
निर्देशक का कहना है कि दर्शकों की प्रतिक्रिया उनके लिए फिल्म को मिले रिव्यू और बॉक्स ऑफिस पर जुटाए गए नंबरों से ज्यादा मायने रखती है। फिल्म सिंघम अगेन को काफी नेगेटिव रिव्यू भी मिले हैं। निर्देशक से जब पूछा गया कि इसका उन पर क्या असर पड़ा? उन्होंने कहा, ‘फिल्म मेकिंग की 20 साल से अधिक की यात्रा रही है। शायद ही कभी मुझे अच्छी समीक्षा मिली हो। मेरे लिए, जो महत्वपूर्ण है वह यह है कि लोग मेरी फिल्में पसंद करते हैं, लेकिन मैं अगर मैं कहूं कि मुझे आलोचकों की परवाह नहीं है तो यह ठीक नहीं होगा। लेकिन, इतना जरूर है कि यह मेरे लिए अतिरिक्त सरीखा है’। कमाई की बात करें तो रोहित शेट्टी की फिल्म ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 217.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।