Friday, November 15"खबर जो असर करे"

MVA की रैली में राहुल गांधी के भाषण से पहले गाया गया सावरकर का लिखा गीत

मुंबई। महाराष्ट्र के विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी की बुधवार को आयोजित एक रैली में हिंदुत्व विचारक वी. डी. सावरकर द्वारा स्वतंत्रता और मातृभूमि की प्रशंसा में लिखा गया गीत ‘जयस्तुते’ गाया गया। एमवीए ने इस रैली में 20 नवंबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं, युवाओं और किसानों के लिए पांच गारंटी पेश कीं।

बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में आयोजित एमवीए की रैली में सावरकर के कटु आलोचक माने जाने वाले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सहित कई विपक्षी नेता शामिल हुए थे, लेकिन यह गीत गांधी के सभा को संबोधित करने से पहले गाया गया।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सभा को संबोधित किया। ये सभी एमवीए के घटक दल हैं। राहुल गांधी सहित एमवीए नेताओं के भाषण शुरू करने से बहुत पहले सावरकर द्वारा लिखा गया गीत ‘जयस्तुते’ गाया गया। गांधी अक्सर सावरकर पर निशाना साधते रहे हैं।

महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) ने बुधवार को राज्य की महिलाओं को प्रतिमाह तीन हजार रुपये देने और राज्य परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा का वादा किया। एमवीए में शिवसेना (यूबीटी), राकांपा (एसपी) और कांग्रेस शामिल हैं।

एमवीए के अनुसार कृषि समृद्धि योजना के तहत किसानों का तीन लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया जाएगा और फसल ऋण के नियमित भुगतान के लिए प्रोत्साहन के रूप में 50,000 रुपये दिए जाएंगे। एमवीए ने 20 नवंबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों से पहले यह घोषणा की।