Friday, November 22"खबर जो असर करे"

सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने लिया बड़ा फैसला, छोड़ देंगे मुंबई की टीम!

नई दिल्‍ली । भारत (India) के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने अपने क्रिकेट करियर (cricket career) को लेकर बड़ा फैसला लिया है. अर्जुन तेंदुलकर अगले रणजी सीजन (Ranji season) से पहले मुंबई की टीम (Mumbai team) को छोड़ने की तैयारी में हैं. इसके लिए उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को सूचित कर दिया है और अब मंजूरी मिलने का इंतज़ार है.

अर्जुन तेंदुलकर अब मुंबई नहीं बल्कि गोवा के लिए क्रिकेट खेलते नज़र आ सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि लगातार टीम का हिस्सा होने के बावजूद अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई की ओर से खेलने का हिस्सा नहीं मिला है.

अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से NoC मांगी है, ताकि उनका ट्रांसफर बिना किसी दिक्कत के किया जा सके. गोवा क्रिकेट एसोसिशन के सेक्रेटरी विपुल फाड़के ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया है कि अर्जुन तेंदुलकर गोवा के लिए प्रोफेशनल क्रिकेट खेलना चाहते हैं, इसके लिए उन्होंने बातचीत की है.

विपुल के मुताबिक, एक बार अर्जुन तेंदुलकर को एमसीए से एनओसी मिल जाती है तो उनका फिटनेस टेस्ट किया जाएगा और उसके बाद उनकी गोवा टीम में एंट्री हो सकती है. बता दें कि मुंबई की रणजी टीम ने पिछले सीजन में अर्जुन तेंदुलकर को अपने साथ जोड़ा था.

सीनियर टीम में आने के बाद अर्जुन तेंदुलकर को कोई मैच नहीं मिला था. 22 साल के अर्जुन तेंदुलकर इससे पहले भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं, साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग में वह मुंबई इंडियंस के साथ हैं. हालांकि, यहां भी पिछले दो सीजन से अर्जुन तेंदुलकर को कोई मैच खेलने को नहीं मिला है.