जम्मू । लद्दाख (Ladakh) के दूरदराज लिंगशेद गांव (Lingshed Village) पहुंचने के लिए वायुसेना (Air Force) ने तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा (Dalai Lama) के लिए ध्रुव हेलिकॉप्टर उतार दिया। धर्मगुरु दलाईलामा हवाई योद्धाओं की ओर से मिले सम्मान और स्नेह से गदगद हो गए। उन्होंने हवाई योद्धाओं को आशीर्वाद दिया।
बुधवार को लिंगशेद गांव में स्थित ऐतिहासिक बौद्ध मठ में दस दिवसीय यारचोस छेनमो कार्यक्रम का समापन समारोह था। लिंगशेद गांव में पहुंचने के लिए पैदल चलना पड़ता है, जिसमें करीब एक दिन का समय लगता है। धर्मगुरु को आयोजन स्थल तक पहुंचाने और वापस लाने के लिए वायुसेना ने लेह एयरपोर्ट से ध्रुव हेलिकॉप्टर की सेवा दी।
वहीं, लिंगशेद बौद्ध मठ में बुधवार को लेह और जंस्कार क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। गौरतलब है कि लिंगशेद में दस दिवसीय वार्षिक कार्यक्रम में धार्मिक सौहार्द और एक दूसरे के धर्म व पंथ के प्रति प्रेम की भावना रखने का संदेश दिया जाता है।