Friday, November 22"खबर जो असर करे"

विदेशी मुद्रा भंडार 7.533 अरब डॉलर बढ़कर 674.91 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्‍तर पर

नई दिल्‍ली। देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign exchange reserves of the country) दो अगस्त को समाप्त हफ्ते में 7.533 अरब डॉलर (Increase by 7.533 billion dollars) बढ़कर 674.919 अरब डॉलर की नई रिकॉर्ड ऊंचाई (New record high of 674.919 billion dollars) पर पहुंच गया है। इससे पिछले हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 3.471 अरब डॉलर घटकर 667.386 अरब डॉलर रह गया था।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि दो अगस्त को समाप्त हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा 7.533 अरब डॉलर बढ़कर 674.919 अरब डॉलर की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। इस दौरान विदेशी मुद्रा भंडार का अहम घटकर माने जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियां 5.162 अरब डॉलर बढ़कर 592.039 अरब डॉलर हो गई है। आंकड़ों के अनुसार दो अगस्त को समाप्त हफ्ते में देश के स्वर्ण भंडार का आरक्षित मूल्‍य 2.404 अरब डॉलर बढ़कर 60.099 अरब डॉलर पर पहुंच गया। हालांकि, इस दौरान विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 4.1 करोड़ डॉलर घटकर 18.161 अरब डॉलर रह गया। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार इस दौरान आईएमएफ में भारत का आरक्षित भंडार 80 लाख डॉलर बढ़कर 4.62 अरब डॉलर हो गया।

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की समीक्षा बैठक के बाद बताया था कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2 अगस्त, 2024 को 675 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर को छू गया है। इससे पहले विदेशी मुद्रा भंडार 18 जुलाई, 2024 को 670.857 अरब डॉलर पर पहुंचा था।