Friday, September 20"खबर जो असर करे"

फिल्मों की बढ़ती लागत के पीछे है करण जौहर-फराह खान का हाथ? समीर सोनी ने दिया चौंकाने वाला बयान

मुंबई। अभिनेता समीर सोनी हमेशा अपने विचारों के बारे में मुखर रहे हैं और जो उन्हें सही लगता है उसके बारे में बात करने से कभी पीछे नहीं हटते। हाल ही में अभिनेता बॉलीवुड में स्टार्स की फीस और दल के खर्च में बढ़ोतरी पर चल रही बहस का हिस्सा बने। समीर ने किसी स्टार को नहीं बल्कि सीधे तौर पर इसका जिम्मेदार फिल्म निर्माता करण जौहर और फराह खान को ठहराया।
करण-फराह पर समीर का तंज
समीर सोनी के अनुसार, ‘बड़ी रकम वसूलने के लिए हमेशा अभिनेताओं की आलोचना की गई है, लेकिन अगर हम दूसरी तरफ देखें तो यह फिल्म निर्माता ही हैं जो उन्हें फिल्मों की मांग करने देते हैं। इस बारे में बात करते हुए समीर ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं करण और फराह से बस इतना ही कहना चाहूंगा कि अगर आपको लगता है कि खर्च बढ़ रहा है, तो आप ही हैं जो इसका भुगतान कर रहे हैं।’

फिल्म निर्माताओं को ठहराया जिम्मेदार
समीर सोनी ने अपनी बात में आगे जोड़ा, ‘आप किसी बड़े स्टार को 100 करोड़ रुपये में साइन नहीं कर सकते और फिर कह सकते हैं कि ये लोग बहुत पैसा लेते हैं। कुछ कमी तो आप में भी है। क्योंकि अन्यथा, ऐसे लोग भी हैं जो एक करोड़ रुपये और 50 लाख रुपये के लिए भी काम करेंगे। यह सब आपका ही किया धरा है।’
राजीव खंडेलवाल ने भी साधा निशाना
करण जौहर और फराह खान दोनों ने पहले इंटरव्यू में शीर्ष अभिनेताओं की अपमानजनक मांगों के बारे में बात की थी और इसे संसाधनों की बर्बादी बताया था। समीर सोनी से पहले अभिनेता राजीव खंडेलवाल ने भी करण और फराह के बारे में इसी तरह की टिप्पणी की थी। राजीव ने कहा था, ‘लेकिन सबसे पहले उन्हें 35 करोड़ रुपये देने के लिए कौन सहमत हुआ? अगर 35 करोड़ रुपये नहीं, तो किसी ने उन्हें 30 करोड़ रुपये दिए होंगे। क्या आप ही उन्हें 25 करोड़ रुपये देते थे? जब तक आपके लिए 25 करोड़ रुपये काम कर रहे थे, तब तक यह ठीक था, लेकिन अब जब ऐसा नहीं है, तो आप बाहर आ रहे हैं और उच्च वेतन के बारे में शिकायत कर रहे हैं। उन्हें किसने बिगाड़ा? आपने ही इस प्रवृत्ति को जन्म दिया है।’