नई दिल्ली (New Delhi)। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) (Punjab National Bank (PNB) ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। अप्रैल-जून में बैंक का मुनाफा दोगुने से ज्यादा (Bank’s profit more than doubles) होकर 3,252 करोड़ रुपये (Rs 3,252 crore) पर पहुंच गया है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में पीएनबी का शुद्ध लाभ 1,255 करोड़ रुपये रहा था।
पीएनबी ने शनिवार को शेयर बाजार को बताया कि अप्रैल-जून में उसकी कुल आय बढ़कर 32,166 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में 28,579 करोड़ रुपये रही थी। बैंक की ब्याज आमदनी पहली तिमाही में बढ़कर 28,556 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 25,145 करोड़ रुपये थी।
बैंक ने बताया कि उसकी सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) जून, 2024 तक घटकर सकल अग्रिम का 4.98 फीसदी रह गईं, जो पिछले वित्त वर्ष पूर्व समान तिमाही में 7.73 फीसदी थी। शुद्ध एनपीए घटकर अप्रैल-जून तिमाही के बाद 0.60 फीसदी रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के बाद 1.98 फीसदी रहा था। इसके अलावा जून, 2024 के अंत तक बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीएआर) भी बढ़कर 15.79 फीसदी हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 15.54 फीसदी था।