Saturday, September 21"खबर जो असर करे"

टेरर फंडिंग मामले में एनआईए ने जम्मू, डोडा जिले में कई जगहों पर मारा छापा

जम्मू। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीमों ने टेरर फंडिंग मामले में सोमवार को जम्मू और डोडा जिले में कई जगहों पर एक साथ छापा मारा। बठिंडी में रहने वाले सेवानिवृत्त डीएफओ हाफिज उल्ला के घर भी एनआईए की टीम जांच कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि हाफिज भी टेरर फंडिंग में शामिल है। फिलहाल सभी जगहों पर कार्रवाई जारी है।

एनआईए की विशेष टीमें सोमवार सुबह जम्मू-कश्मीर पुलिस तथा सीआरपीएफ की मदद से जम्मू और डोडा जिले में कई स्थानों पर पहुंची। टीमों ने कई लोगों के घरों व कार्यालयों में छापा मारकर जांच शुरू कर दी है। इससे पहले भी एनआईए टेरर फंडिंग मामले में जम्मू व कश्मीर के कई जिलों में छापा मार चुकी है।

इसी बीच डोडा व जम्मू में जहां-जहां भी एनआई की जांच चल रही है, जम्मू-कश्मीर पुलिस व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने इलाके की घेराबंदी कर रखी है। (हि.स.)