लंदन (London)। स्पेन के युवा टेनिस सितारे (Spain’s young tennis star) कार्लोस अल्कराज (Carlos Alcaraz) ने विंबलडन 2024 का खिताब (Wimbledon 2024 title) अपने नाम किया। उन्होंने पुरुष एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में सर्बिया (Serbia) के नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को 6-2, 6-2, 7-6 से हराते हुए लगातार दूसरे साल ये प्रतिष्ठित खिताब जीता। यह अल्काराज का दूसरा विंबलडन और कुल चौथा ग्रैंड स्लैम है। दूसरी तरफ सर्बियाई दिग्गज जोकोविच अपना कुल 25वां ग्रैंड स्लैम जीतने से चूक गए।
अल्कराज अब 2 विंबलडन जीतने वाले स्पेन के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने इस मामले में राफेल नडाल की बराबरी की है, जो 2008 और 2010 में यह खिताब अपने नाम कर चुके थे। अल्कराज के ग्रैंड स्लैम की बात करें तो वह US ओपन और फ्रेंच ओपन भी जीत चुके हैं। यह उनका इस साल का दूसरा ग्रैंड स्लैम है। उन्होंने रोला गैरां में भी जीत दर्ज की थी।
अल्कराज ओपन एरा में चैनल स्लैम (फ्रेंच ओपन और विंबलडन एक ही साल में) जीतने वाले विश्व के सिर्फ छठे खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले रॉड लेवर (1969), ब्योर्न बोर्ग (1978-80), नडाल (2008, 2010), रोजर फेडरर (2009) और जोकोविच (2021) ऐसा कर चुके हैं। अल्कराज ने ग्रैंड स्लैम फाइनल में शत-प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड बरकरार रखा है। उन्होंने अब तक 4 फाइनल खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है।
अल्काराज ऐसे पहुंचे थे फाइनल में
पहला राउंड: मार्क लाजल को सीधे सेट में 7-6, 7-5, 6-2 से हराया।
दूसरा राउंड: एलेक्जेंडर वुकिक को 7-6, 6-2, 6-2 से मात दी।
तीसरा राउंड: फ्रांसेस टियाफो को कड़े मुकाबले में 5-7, 6-2, 4-6, 7-6, 6-2 से हराया।
राउंड ऑफ 16: उगो हम्बर्ट को 6-3, 6-4, 1-6, 7-5 से शिकस्त दी।
क्वार्टरफाइनल: टॉमी पॉल को 5-7, 6-4, 6-2, 6-2 से हराया।
सेमीफाइनल: डेनियल मेदवेदेव को 6-7, 6-3, 6-4, 6-4 से हराया