Friday, November 22"खबर जो असर करे"

मप्रः आंधी-बारिश में जनसभा के मंच पर गिरा टेंट, बाल-बाल बचे सिंधिया

– सांसद निर्वाचित होने के बाद सिंधिया जनता का आभार जताने पहुंचे थे शिवपुरी

भोपाल (Bhopal)। शिवपुरी (Shivpuri) में मंगलवार देर शाम जनसभा के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) की मौजूदगी में आंधी-बारिश (Storm and rain) के कारण मंच के ऊपर टेंट (tent collapses on stage) गिर गया। इस दौरान सिंधिया मंच पर ही खड़े थे। उनके साथ मौजूद नेताओं ने हाथों से टेंट को थाम लिया, जिससे सिंधिया बाल-बाल बच गए। घटना के बाद बिजली सप्लाई बंद होने के कारण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। सिंधिया वहां से चले गए। घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।

दरअसल, गुना-शिवपुरी से सांसद निर्वाचित होने के बाद केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र में जनता का आभार जताने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने दोपहर में अशोकनगर में रोड शो कर जनसभा को संबोधित किया। इसके वे शिवपुरी पहुंचे। यहां देर शाम उन्होंने झांसी तिराहा से खुली जीप में अपना रोड शो शुरू किया। शहर में रोड शो के बाद जब वे जनसभा के मंच पर पहुंचे, तो तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। इसके चलते टेंट डोलने लगा।

स्थिति को भांपते हुए कुछ सेकंड में ही उन्होंने अपना भाषण पूरा किया और जनता का आभार व्यक्त कर स्टेज से उतरने लगे, तभी अचानक तेज बारिश और आंधी के बीच टेंट गिर गया। हादसे में सिंधिया बाल-बाल बच गए। मंच पर मौजूद नेताओं ने टेंट को अपने हाथों पर झेल लिया। इसके बाद सिंधिया सर्किट हाउस के लिए रवाना हुए और वहां से ग्वालियर निकल गए।

सिंधिया ने मंच से जनता का आभार जताते हुए कहा कि आपने जो आशीर्वाद मुझे दिया है, उसके लिए मैं आपके सामने नतमस्तक हूं और आपका धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। मैं आज संकल्प लेता हूं कि आपके लिए जी जान लगाना क्या, अगर मेरे खून की भी जरूरत पड़ी, तो हाजिर है। उनके अनुसार अब हमें शिवपुरी के विकास की नई गणना शुरू करनी है। शिवपुरी के लिए नई जंग शुरू करनी है। शिवपुरी को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है।