Friday, September 20"खबर जो असर करे"

मप्रः सूटेबल नर्सिंग कॉलेजों की फिर जांच शुरू, नर्मदापुरम पहुंची सीबीआई की टीम

भोपाल (Bhopal)। सीबीआई ने मध्यप्रदेश में हुए नर्सिंग कॉलेज घोटाले की जांच फिर से नए सिरे से शुरू कर दी है। इसी क्रम में गुरुवार को सीबीआई की टीम नर्मदापुरम के पवारखेड़ा स्थित बीआरडी नर्सिंग कॉलेज पहुंची और जांच शुरू की। सीबीआई की टीम इटारसी में स्थित हॉस्पिटल में भी जांच तक रही है। अस्पताल में बीआरडी कॉलेज से जुड़ी अहम जानकारी जुटाई जा रही है।

दरअसल मप्र उच्च न्यायालय के आदेश पर प्रदेश के बहुचर्चित नर्सिंग फर्जीवाड़ा मामले में सूटेबल कॉलेजों की सीबीआई द्वारा दोबारा जांच की जा रही है। नर्मदापुरम के पवारखेड़ा में स्थित बीआरडी नर्सिंग कालेज में गुरुवार को सुबह 11 बजे सीबीआई की जांच टीम ने दबिश दी। यहां शाम तक कार्रवाई जारी रही। टीम ने कॉलेज में दस्तावेज खंगाले। पूरी जांच मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में हो रही है। जिसकी पूरी वीडियो ग्राफी कराई जा रही है। भोपाल से आए सीबीआई के जांच दल के कुछ सदस्य इटारसी के दुबे हॉस्पिटल पहुंचा हुआ है। देर शाम तक जांच जारी रही।

दरअसल, मप्र हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान दलील दी गई थी कि भ्रष्ट अधिकारियों के कारण पूरी जांच प्रक्रिया दूषित हो गई है। इससे सूटेबल कॉलेज संदेह के घेरे में है। कोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि सभी सूटेबल कॉलेजों की सीबीआई द्वारा दोबारा जांच की जाएगी। इस जांच प्रक्रिया में संबंधित जिले के न्यायिक मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहेंगे। पूरी जांच की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। इसके साथ ही कोर्ट ने नर्सिंग के नए सत्र को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिसमें मान्यता देने की अनुमति दी गई है। नए सत्र के लिए पूर्व में बनाए गए नियमों का सख्ती से पालन करते हुए छात्रों को एंट्रेंस एग्जाम के बाद प्रवेश देने के लिए कहा गया है।

गौरतलब है कि बीते दिनों नर्सिंग कालेज फर्जीवाड़े की जांच करने वाली सीबीआई की टीम के कुछ अफसर भोपाल में रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किए गए थे। बताया गया कि इन अफसरों ने पैसे लेकर अनसुटेबल कॉलेजों को भी सूटेबल कैटेगरी में शामिल करने गड़बड़ी की है। इसके बाद इस घोटाले के व्हिसिल ब्लोअर एडवोकेट विशाल बघेल ने हाईकोर्ट में आवेदन देकर फिर से जांच की मांग की थी।