भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर जिले (Indore district) में महू तहसील (Mhow tehsil) के बड़गोंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत आर्मी की बेरछा रेंज (Berchha Range) में रविवार को एक हादसा हो गया। यहां बकरी चराने गए दो बच्चों में से एक की बम की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं दूसरा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे महू के निजी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है।
एडिशनल एसपी ग्रामीण रूपेश द्विवेदी ने बताया कि रविवार को ग्राम तिंछा के कान्हा उर्फ श्रीराम पुत्र भवान सिंह (10) और विशाल पुत्र राजेंद्र (12) अपने अन्य दोस्तों के साथ बकरी चराने के लिए जंगल में गए थे। इस दौरान वह बेरछा रेंज के पास पहुंच गए, जहां विशाल ने करीब 6 से 8 इंच लंबा शेल बम उठा लिया और वह वहीं पर फट गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
वहीं, श्रीराम घायल हो गया। उसने लंगड़ाते हुए गांव में आकर घटना की जानकारी दी। कान्हा को कमर में और दोनों पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। देर रात करीब 9 बजे कान्हा को महू के मालवा अस्पताल लाया गया। पुलिस और आर्मी के डर से ग्रामीणों ने मृतक विशाल के शव का शाम को ही अंतिम संस्कार कर दिया। थाना प्रभारी लोकेंद्र हिरोरे ने बताया कि बच्चों के परिजनों से पूछताछ कर रहे हैं। बयान के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।