ब्लांतायर (Blantyre)। मलावी (Malawi) के उपराष्ट्रपति (Vice President) और नौ अन्य लोगों (Nine other people.) को ले जा रहा एक सैन्य विमान (Military aircraft missing) सोमवार को लापता हो गया और उसकी तलाश जारी है। राष्ट्रपति कार्यालय ने यह जानकारी दी।
उपराष्ट्रपति सोलोस चिलिमा को लेकर विमान राजधानी लिलोंग्वे से रवाना हुआ, लेकिन उत्तर में लगभग 370 किलोमीटर दूर म्जुजू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नहीं पहुंचा। विमान का इस हवाई अड्डे पर उतरना निर्धारित था।
मलावी के राष्ट्रपति लाजारस चकवेरा के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि विमानन अधिकारियों का विमान से संपर्क टूट गया है। बयान में कहा गया कि चकवेरा ने तलाशी अभियान शुरू करने का आदेश दिया है। चकवेरा ने बहामास की अपनी यात्रा रद्द कर दी है।