Friday, November 22"खबर जो असर करे"

T20 World Cup : अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड और बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया

नई दिल्ली (New Delhi)। अमेरिका और कैरेबियन (America and Caribbean) के संयुक्त मेजबानी में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में शनिवार को अफगानिस्तान (Afghanistan) और बांग्लादेश (Bangladesh) ने अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज की है। अफगानिस्तान ने जहां न्यूजीलैंड (New Zealand) को 84 रनों से शिकस्त दी, वहीं बांग्लादेश ने एक रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका (Sri Lanka) को 2 विकेट से हराया।

अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 84 रनों से दी करारी शिकस्त
गयाना में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहीम जादरान ने अफगानिस्तान को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 103 रन जोड़े। हालांकि इस साझेदारी में न्यूजीलैंड के फील्डरों ने भी अच्छी भूमिका निभाई। न्यूजीलैंड ने तीन कैच छोड़े और एक स्टम्प का मौका भी गंवाया। 15वें ओवर में 103 के कुल स्कोर पर मैट हेनरी ने जादरान को बोल्ड कर कीवी टीम को पहली सफलता दिलाई। जादरान ने 41 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के की बदौलत 44 रन बनाए। 127 के कुल स्कोर पर अजमतुल्लाह उमरजई (13 गेंदों पर 2 छक्के और 1 चौके की बदौलत 22 रन) को मैट हेनरी ने अपना दूसरा शिकार बनाया। इसके बाद मोहम्मद नबी (00) राशिद खान (06) जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए। 19वें ओवर में गुरबाज को ट्रेंट बोल्ट ने बोल्ड कर न्यूजीलैंड को बड़ी सफलता दिलाई। गुरबाज ने 56 गेंदों पर 5 चौके और 5 छक्के की बदौलत 80 रन बनाए। 20 ओवर की समाप्ति पर अफगानिस्तान ने 6 विकेट पर 159 रन बनाए।

160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 15.2 ओवर में केवल 75 रनों पर सिमट गई। न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने सर्वाधिक 18 और मैट हेनरी ने 12 रन बनाए। 8 कीवी बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके। अफगानिस्तान की ओर से फजलहक फारुकी और कप्तान राशिद खान ने 4-4 व मोहम्मद नबी ने 2 विकेट लिये।

रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 2 विकेट से हराया
डलास में खेले गए एक अन्य रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 2 विकेट से हरा दिया। इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

श्रीलंका ने पाथुम निसंका (47 रन, 28 गेंद, 7 चौका 1 छक्का), धनंजय डी सिल्वा (21), चारिथ असालंका (19) और एंजेलो मैथ्यूज (16) की पारियों की बदौलत 20 ओवर में 9 विकेट पर 124 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन और मुस्तफिजुर रहमान ने 3-3, तस्कीन अहमद ने 2 और तंजिम हसन साकिब ने 1 विकेट लिया।

125 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम एक समय केवल 28 रनों पर तंजिद हसन (03), सौम्य सरकार (00) और नजमुल हसन शांतो (07) को केवल 28 रन पर खोकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन इसके बाद लिटन दास (36) और तौहिद हृदोय (40) ने अच्छी बल्लेबाजी कर बांग्लादेश को मैच में वापसी दिला दी।

एक समय ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश यह मैच आसानी से जीत लेगी, लेकिन तभी श्रीलंकाई कप्तान वानिंदु हसरंगा, नुवान तुषारा और मथिसा पथिराना ने केवल 22 रनों पर 5 विकेट निकालकर श्रीलंका को मैच में वापसी दिला दी। हालांकि महमुदुल्लाह ने दासुन शनाका द्वारा फेंके गए 19वें ओवर में 1द रन बनाकर बांग्लादेश को 2 विकेट से जीत दिला दी। महमुदुल्लाह 16 और तंजिम हसन शाकिब 1 रन बनाकर नाबाद लौटे। श्रीलंका की तरफ से नुवान तुषारा ने 4, कप्तान वानिंदु हसरंगा ने 2 और धनंजय डी सिल्वा और मथिसा पथिराना ने 1-1 विकेट लिया।