नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League- IPL) 2024 में सोमवार को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans.- GT) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders.- KKR) के बीच खेला जाने वाला मुकाबला 63वां मुकाबला बारिश (Rain) के कारण रद्द हो गया। बारिश के कारण मैच में टॉस तक नहीं हो पाया। रात करीब 10.30 बजे मैच रैफरी और अम्पायर्स ने मैच के रद्द होने की घोषणा कर दी। इसके चलते दोनों टीमों को 1-1 अंकों दिए गए। इसके साथ GT प्लेऑफ की दौड़ से आधिकारिक तौर पर बाहर हो गई है।
अहमदाबाद में शाम से ही मौसम खराब हो गया था और टॉस के समय के कुछ देर पहले बारिश शुरू हो गई। इसके बाद देर रात तक रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा। मैच रैफरी और अंपायर्स ने 5-5 ओवर के मैच के लिए रात 10:52 बजे का समय निर्धारित किया था, लेकिन तब तक भी बारिश नहीं रुकी। इसके बाद रैफरी ने दोनों कप्तानों श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल की सहमति से मैच रद्द की घोषणा कर दी।