नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League-IPL) 2024 के 60वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders- KKR) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians- MI) को 18 रन से हरा दिया। इसी के उसने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। KKR इस सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। बारिश के कारण यह मुकाबला सिर्फ 16 ओवर का हुआ, जिसमें KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157/7 का स्कोर बनाया था। जवाब में MI की टीम सिर्फ 139/8 का स्कोर ही बना पाई।
MI ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला सही साबित हुआ और टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज 10 रन पर पवेलियन लौट गए। वेंकटेश अय्यर ने KKR के लिए सबसे बड़ी पारी (42) खेली। MI के लिए जसप्रीत बुमराह और पीयूष चावला ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में MI के लिए ईशान किशन (40) और तिलक वर्मा (00*) को छोड़कर और कोई भी बल्लेबाज अच्छा नहीं कर पाया। यह MI की 9वीं हार है।
नितीश राणा ने मैच में 23 गेंद का सामना किया और 33 रन बनाए। उनके बल्ले से 4 चौके और 1 छक्का निकला। उनकी स्ट्राइक रेट 143.48 की रही। MI के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का खराब फॉर्म इस मुकाबले में भी जारी रहा। इस खिलाड़ी ने 24 गेंद का सामना किया और सिर्फ 19 रन बनाकर आउट हो गए। उनकी स्ट्राइक रेट 79.17 की रही। उनके बल्ले से सिर्फ 1 चौका और 1 छक्का निकला।
KKR के स्टार स्पिन गेंदबाज नरेन ने टी-20 क्रिकेट में 550 विकेट पूरे कर लिए हैं। उन्होंने ईशान किशन को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की। नरेन ने 510 मुकाबलों में यह कारनामा किया है। KKR के गेंदबाजों ने मैच में कमाल कर दिखाया। हर्षित राणा ने 3 ओवर में 34 रन देकर 2 सफलता हासिल की। नरेन ने 3 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 21 रन खर्च करते हुए एक बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखाई। उनकी इकॉनमी रेट 7 की रही। वरुण चक्रवर्ती ने तो 4 ओवर में केवल 17 रन देते हुए 2 बल्लेबाजों को आउट किया। उनकी इकॉनमी 4.20 की रही। आंद्रे रसेल के खाते में भी 2 विकेट आए।