Friday, November 22"खबर जो असर करे"

IPL 2024: पंजाब किंग्स ने रचा इतिहास, हासिल किया सबसे बड़ा लक्ष्य, KKR को 8 विकेट हराया

नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League- IPL) 2024 के 42वें मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings.- PBKS) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders.- KKR) को 8 विकेट से हराते (Defeated by 8 wickets) हुए अपनी तीसरी जीत दर्ज की है। ईडन गार्डन स्टेडियम (Eden Gardens Stadium) में खेले गए मैच में KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 261/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में PBKS की टीम ने जॉनी बेयरस्टो के शतक (108*) की बदौलत 18.4 ओवर में लक्ष्य हासिल किया।

KKR से सुनील नरेन (71) और फिल सॉल्ट (75) ने अर्धशतक लगाते हुए तेज शुरुआत दिलाई। इसके बाद वेंकटेश अय्यर (39) और कप्तान (28) को टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। PBKS से अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए PBKS को बेयरस्टो और प्रभसिमरन सिंह ने जोरदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद बेयरस्टो ने अपना शतक लगाया और शशांक सिंह ने अर्धशतक (68*) लगाते हुए रिकॉर्ड जीत दिलाई।

नरेन ने सिर्फ 23 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 32 गेंद में 71 रन बनाकर राहुल चाहर की गेंद पर आउट हुए। उनके बल्ले से 9 चौके और 4 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 221.88 की रही। सॉल्ट ने पारी का तीसरा ओवर करने आए हर्षल पटेल के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी की। उन्होंने उस ओवर में 2 छक्के और 1 चौका लगाया। सॉल्ट को 34 रन के निजी स्कोर पर पहला जीवनदान मिला। छठे ओवर में विपक्षी कप्तान सैम कर्रन ने उनका कैच छोड़ा। अगले ही ओवर में कगिसो रबाडा ने उनका कैच टपका दिया। खराब फील्डिंग के बीच सॉल्ट ने 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। सॉल्ट 37 गेंदों पर 75 रन बनाकर आउट हुए। सॉल्ट और नरेन की बदौलत KKR ने अपने शुरुआती 10 ओवरों के बाद बिना विकेट खोए 137 रन बनाए।

विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रभसिमरन ने आक्रामक शैली में बल्लेबाजी की और महज 18 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। वह IPL इतिहास में PBKS की और से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं। प्रभसिमरन 20 गेंदों पर 54 रन की पारी खेलकर दुर्भाग्यपूर्ण ढगं से रन आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 5 छक्के भी लगाए। बेयरस्टो ने 45 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। यह उनके IPL करियर का दूसरा शतक रहा। वह 48 गेंदों पर 108 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 9 छक्के भी लगाए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने पहले विकेट के लिए प्रभसिमरन के साथ सिर्फ 36 गेंद में 93 रन जोड़ दिए। इसके बाद उन्होंने राइली रूसे के साथ 85 रन और शशांक के साथ 84 रन जोड़े।

जब PBKS ने 178 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवाया, तब शशांक क्रीज पर आए। उन्होंने दबाव की परिस्थिति में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए बेयरस्टो का अच्छा साथ निभाया। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सिर्फ 23 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 28 गेंदों पर 68 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपने IPL करियर में 19 मैचों में 41.5 की औसत और 173.82 की स्ट्राइक रेट के साथ 332 रन बनाए हैं।

इस मुकाबले को जीतते हुए PBKS ने IPL इतिहास में सफलतापूर्वक सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल किया है। PBKS ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा है। बता दें कि IPL 2024 में RR ने KKR के विरुद्ध जीत के लिए मिले 224 रन के लक्ष्य को हासिल किया था। उस मैच में RR के जोस बटलर ने शतक लगाया था।