Friday, November 22"खबर जो असर करे"

ISL 2023-24: फाइनल मुकाबला 04 मई को, 19 अप्रैल से शुरु होंगे प्लेऑफ मुकाबले

नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2023-24 सीज़न (Indian Super League (ISL) 2023-24 season) का फाइनल मुकाबला 04 मई (Final match 04 May) को खेला जाएगा, जबकि प्लेऑफ मुकाबले (playoff matches) 19 अप्रैल से शुरु होंगे। इसके बाद 23 से 29 अप्रैल तक होम और अवे प्रारूप में सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। फाइनल के स्थान की घोषणा जल्द ही की जाएगी। आयोजकों ने गुरुवार को उक्त जानकारी दी।

गुरुवार को आईएसएल के एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि लीग चरण के अंत में शीर्ष दो टीमें सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, जबकि तीसरे से छठे स्थान पर रहने वाली टीमें अन्य दो सेमीफाइनलिस्टों का निर्धारण करने के लिए नॉकआउट प्रारूप में सिंगल-लेग प्लेऑफ़ खेलेंगी।

इंडियन सुपर लीग का 2023-24 सीज़न सबसे रोमांचक और प्रतिस्पर्धी सीज़न में से एक रहा है, जिसमें मुंबई सिटी एफसी और मोहन बागान लीग जीतने की होड़ में हैं। छह प्लेऑफ़ टीमों की पुष्टि पहले ही हो चुकी है और ईस्ट बंगाल एफसी की पंजाब एफसी से हार के बाद छठा स्थान चेन्नईयिन एफसी ने ले लिया है। मुंबई सिटी एफसी और मोहन बागान एसजी के अलावा; ओडिशा एफसी, एफसी गोवा और केरला ब्लास्टर्स एफसी पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुके थे।

प्लेऑफ़ शेड्यूल इस प्रकार है:

नॉकआउट – 19 और 20 अप्रैल
सेमीफाइनल (पहला चरण) – 23 और 24 अप्रैल
सेमीफाइनल (दूसरा चरण) – 28 और 29 अप्रैल
फाइनल- 04 मई।