-प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल के सुमधुर गीतों ने बांधा समां
उज्जैन (Ujjain)। ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर (Jyotirlinga Lord Mahakaleshwar) की नगरी उज्जैन (Ujjain) में मोक्षदायिनी शिप्रा नदी का पावन तट (holy bank of Mokshadayini Shipra river) मंगलवार शाम एक साथ प्रज्ज्वलित किए पांच लाख 51 हजार दीपों से जगमगा उठा। शंख, डमरू, झांझ की ध्वनि, भव्य आतिशबाजी और फिर प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल के सुमधुर गीतों ने कार्यक्रम में समां बांध दिया। देर रात तक जय महाकाल, हर-हर शिप्रा के उद्घोष से समूचा क्षेत्र गूंजता रहा।
विक्रमोत्सव 2024 के अंतर्गत नगर गौरव दिवस के अवसर पर नगर निगम द्वारा शिप्रा के पावन घाटों पर मंगलवार को शाम सात बजे से शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षिप्रा के रामघाट, नरसिंह घाट, दत्त अखाड़ा और गुरुद्वारा घाट पर 5 लाख 51 हजार दीप प्रज्वलित किए गए। भगवान शिव को दीप अर्पित कर हिंदू नववर्ष का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में दीपों के माध्यम से आकर्षक आकृतियां उकेरी गई, जिसके जरिए मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम के माध्यम दीप प्रज्वलित कर उज्जैन नगरवासियों ने सामूहिक सहभागिता का बेहतर उदाहरण पेश किया। विक्रमोत्सव समापन समारोह में जनसैलाब उमड़ा। बड़ी संख्या लोग मौजूद रहे।
नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक ने बताया कि विभिन्न संगठनों एवं संस्था के आठ हजार से अधिक वालंटियर्स एवं 1500 से अधिक अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा शिप्रा के घाटों पर 5 लाख 51 हजार दीप प्रज्वलित किए गए। नगर निगम द्वारा शिप्रा नदी के घाटों को चार सेक्टरों में विभाजित कर ब्लॉकों में 5.51 लाख दीपकों को तीन दिवस में एमआईटी के विद्यार्थियों, महिला बाल विकास नगर निगम कर्मचारियों द्वारा जमाया गया। दीपकों को प्रज्वलित किए जाने के लिए 10 हजार मोमबत्ती एवं किमचियों की व्यवस्था की गई। घाटों पर वोलेंटियर्स हेतु छाया की व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की गई। घाटों पर आकर्षक विद्युत सज्जा, सांस्कृतिक मंच आदि का भी निर्माण किया गया।
हजारों लोग इस कार्यक्रम के साक्षी बने। पूरा कार्यक्रम नगर निगम की ओर से जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में हुआ। नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक ने बताया कि जीरो वेस्ट इवेंट से तात्पर्य यह है कि कार्यक्रम में उपयोग लाई गई हर सामग्री को पुन: उपयोग में लेने को तत्काल एकत्रित किया गया। इस दौरान राणों जी की छतरी पर दीपकों की विशेष आकृति बनाकर 13 मई को लोकसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग किए जाने की अपील की गई। कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक जुबिन नौटियाल ने एक बढ़कर एक शिव भजनों की प्रस्तुति से श्रोताओं का मन मन लिया। उन्होंने शंकर संकट हरना.., मेरे घर राम आए हैं.., बहुत आई गई यादें.., पहला नशा पहला प्यार.., एक मुलाकात हैं जरूरी जीने के लिए… इत्यादि गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दीं।
मंचीय प्रस्तुति को मंच से दूर बैठे लोगों ने विभिन्न स्थलों पर लगाई 14 एलईडी बिग स्क्रीन पर देखा। घाट पर पेयजल, अग्नि सुरक्षा, सफाई व्यवस्था के बेहतर इंतजाम देखने को मिले। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पूरे वक्त तैनात रही। लोकसभा चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन न हो, ये सुनिश्चित करने में अफसर निगाह जमाए रहे।