नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League- IPL) 2024 के 19वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals- RR) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore- RCB) को 6 विकेट से हरा दिया। यह RR की इस सीजन लगातार चौथी जीत है। RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों 183/3 का स्कोर बनाया था। जवाब में RR की टीम ने जोस बटलर (100*) और संजू सैमसन (69) की शानदार पारियों की बदौलत लक्ष्य हासिल कर लिया।
मैच में RR ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। विराट कोहली (113) को छोड़कर और कोई भी बल्लेबाज RCB के लिए अपनी छाप नहीं छोड़ पाया। RR के लिए युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट झटके। RR को पहला झटका यशस्वी जायसवाल (0) के रूप में जल्दी लग गया, लेकिन इसके बाद सैमसन और बटलर ने RCB को कोई मौका ही नहीं दिया और 4 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली।
कोहली ने मैच में 72 गेंद का सामना किया और 113 रन बनाए। उनके बल्ले से 12 चौके और 4 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 156.94 की रही। यह IPL 2024 में लगाया गया पहला शतक है। कोहली और फाफ डु प्लेसिस (44) के बीच 14 ओवर में 125 रन की अहम शतकीय साझेदारी हुई। यह IPL में कोहली के बल्ले से निकला 8वां शतक भी था। कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान IPL में 7,500 रन भी पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले IPL के इतिहास में पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक 242 मुकाबले खेले हैं और इसकी 234 पारियों में 38.27 की औसत और 130.62 की स्ट्राइक रेट से 7,579 रन बनाए हैं।
सैमसन ने अपनी शानदार पारी के दौरान IPL में 4,000 रन भी पूरे कर लिए। उन्होंने 156वें मैच में यह कारनामा किया है। RR के कप्तान IPL में 4,000 रन पूरे करने वाले 16वें बल्लेबाज हैं। उन्होंने मुकाबले में 42 गेंद का सामना किया और 69 रन बनाए। उनके बल्ले से 8 चौके और 2 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 164.29 की रही।
बटलर ने RR के लिए कमाल की पारी खेली। उन्होंने 58 गेंद का सामना करते हुए अपने 100वें मुकाबले में 100* रन बनाए। उनके बल्ले से 9 चौके और 4 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 172.41 की रही। इस सलामी बल्लेबाज ने आखिरी ओवर में IPL करियरर का छठा शतक जड़ा। RR ने इस सीजन अपने सभी 4 मुकाबले जीते हैं और 8 अंक के साथ पहले स्थान पर पूरी ताकत के साथ स्थापित हो चुकी है। RCB ने इस सीजन 5 मुकाबले खेले हैं और उन्हें 4 मैच में हार मिली है। 2 अंक के साथ यह टीम 8वें स्थान पर पहुंच गई है।