नई दिल्ली (New Delhi)। आर्थिक र्मोचे पर अच्छी खबर है। लगातार तीसरे हफ्ते (increase third consecutive week) देश के विदेशी मुद्रा भंडार (Country’s foreign exchange reserves) में इजाफा हुआ है। विदेशी मुद्रा भंडार (foreign exchange reserves) आठ मार्च को समाप्त हफ्ते में 10.47 अरब डॉलर बढ़कर 636.095 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। इससे पिछले हफ्ते देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 6.55 अरब डॉलर बढ़कर 625.626 अरब डॉलर हो गया था।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि आठ मार्च को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 10.47 अरब डॉलर उछलकर 636.095 अरब डॉलर रहा है। इससे पिछले हफ्ते देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 6.55 अरब डॉलर की बढ़त के साथ 625.626 अरब डॉलर रहा था।
इस दौरान मुद्रा भंडार का अहम घटक विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 8.121 अरब डॉलर बढ़कर 562.352 अरब डॉलर पर पहुंच गई। रिजर्व बैंक के मुताबिक इस अवधि में स्वर्ण भंडार का आरक्षित मूल्य 2.299 अरब डॉलर बढ़कर 50.716 अरब डॉलर हो गया। विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 3.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.211 अरब डॉलर हो गया। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास भारत की आरक्षित जमा भी 1.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.817 अरब डॉलर हो गई है।
उल्लेखनीय है कि अक्टूबर, 2021 में भारत का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक ऊंचे स्तर पर पहुंच गया था।