Saturday, November 23"खबर जो असर करे"

भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए मप्र की बची पांच सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार

– इंदौर से शंकर लालवानी, उज्जैन से अनिल फिरोजिया को दोबारा मौका

भोपाल (Bhopal)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इनमें मध्यप्रदेश की शेष बची पांच सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। इनमें इंदौर और उज्जैन से मौजूदा सांसदों को दोबारा मौका दिया गया है, जबकि तीन सीटों पर नए चेहरों को मैदान में उतारा गया है।

भाजपा ने बुधवार शाम को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 72 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, जिसमें मध्य प्रदेश की पांच सीटें भी शामिल हैं। भाजपा ने बालाघाट से भारती पारधी को टिकट दिया गया है, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा से उनके पुत्र नकुलनाथ के खिलाफ विवेक बंटी साहू को मैदान में उतारा है। वहीं, इंदौर से शंकर लालवानी और उज्जैन से अनिल फिरोजिया को दोबारा टिकट दिया गया है। इसके अलावा धार से सावित्री ठाकुर को टिकट दिया गया है।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में लोकसभा की कुल 29 सीटों हैं। भाजपा ने गत दो मार्च को 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें प्रदेश की 24 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए थे, जबकि पांच सीटों को होल्ड पर रखा था। दूसरी सूची में भाजपा ने अब इन पाचों सीटों पर भी उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। भाजपा की दूसरी सूची में दो महिलाओं को टिकट दिया गया है।