नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्र सरकार (Central government) ने भूटान (Bhutan), बहरीन (Bahrain) और मॉरीशस (Mauritius) को 4,750 टन प्याज (4,750 tonnes onion ) निर्यात करने की अनुमति (Permission to export) दी है। इन देशों को नेशनल कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (एनसीईएल) के माध्यम से प्याज का निर्यात होगा। हालांकि, प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लागू है, लेकिन अन्य देशों के अनुरोध के आधार पर भारत सरकार उन्हें निर्यात की अनुमति देती है।
विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने बुधवार को जारी एक अधिसूचना में कहा कि भूटान को 550 टन, बहरीन को 3 हजार टन और मॉरीशस को 1,200 टन प्याज के निर्यात की अनुमति दी गई है। अधिसूचना के मुताबिक एनसीईएल के माध्यम से इन तीन देशों में प्याज का निर्यात करने के लिए अधिसूचित किया गया है। पिछले हफ्ते सरकार ने संयुक्त अरब अमीरात और बांग्लादेश को 64,400 टन प्याज का निर्यात करने की अनुमति दी थी।
उल्लेखनीय है कि डीजीएफटी वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की एक शाखा है, जो आयात और निर्यात से संबंधित मानदंडों को देखती है। पिछले साल 08 दिसंबर को सरकार ने घरेलू उपलब्धता बढ़ाने और कीमतों को नियंत्रण में रखने के मकसद से 31 मार्च, 2024 तक प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया है।