झाबुआ। अभी जब हम झाबुआ आ रहे थे, तो यहां का हर घर भगवा दिखाई दे रहा था। उसी तरह देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जब 11 फरवरी को यहां जनजातीय सम्मेलन में भाग लेंगे, रैली में शामिल होंगे, तब हर मन भी भगवा नजर आना चाहिए। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री जी पहली बार झाबुआ आ रहे हैं और यह हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री जी यहीं पर एक रैली से लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत कर रहे हैं। हमें यह प्रयास करना है कि इस रैली में जनजातीय समाज के अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता हो। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। इस बैठक में प्रधानमंत्री जी के दौरे और कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा भी की।
रैली को सफल बनाने जुट जाएं पार्टी कार्यकर्ताः विष्णुदत्त शर्मा
बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की रैली एवं अन्य कार्यक्रमों के लिए हमें 15 विधानसभाओं में लोगों से संपर्क करना है। इसके लिए प्रत्येक बूथ पर बनाई गई संरचना को सक्रिय करना है ताकि गांव-गांव से लोग पूरे उत्साह और उमंग के साथ प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम में शामिल हो सकें। उन्होंने कहा कि पूरे कार्यक्रम में जनजातीय समाज की छटा दिखाई दे, इसके लिए हमें जनजातीय समाज के प्रमुख लोगों, संत-महात्माओं को भी इन कार्यक्रमों से जोड़ना है और जनजातीय भाई-बहनों के बीच विशेष रूप से प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करना है। इसके लिए हमें सोशल मीडिया और कॉल सेंटर की सहायता से काम करना है। प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि आयोजन की तैयारियों के लिए हमारे पास समय कम है। लेकिन इस अवसर को अविस्मरणीय बनाने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को पूरी प्लानिंग के साथ काम में जुट जाना है। श्री शर्मा ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि जिस तरह आसमान से झाबुआ का हर घर भगवा दिखाई दे रहा है, उसी तरह प्रधानमंत्री जी की रैली में हर मन भी भगवा नजर आना चाहिए।
हर घर में जाना है हर कुंडी खटकाना हैः डॉ. महेंद्र सिंह
लोकसभा चुनावों के लिए प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह जी ने कहा कि हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है कि भगवान श्रीराम को अयोध्या लाने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 11 तारीख को झाबुआ पधार रहे हैं। हम सभी कार्यकर्ताओं को पूरे प्राण प्रण से तैयारी में जुटाना है और कार्यक्रम को सफल बनाना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रमों में सभी की सहभागिता सुनिश्चित हो, इसके लिए हमें घर-घर जाना है और हर घर कुंडी खटखटाना है।
जनजातीय संस्कृति के अनुरूप हो प्रधानमंत्री जी का स्वागतः हितानंद जी
प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का स्वागत गौरवशाली जनजातीय परंपराओं और संस्कृति के अनुरूप करना है। उनके स्वागत के लिए जनजातीय संस्कृति के प्रतीकों तीर-कमान, ढोल, फालिया आदि का प्रयोग होना चाहिए। श्री हितानंद जी ने कहा कि यह सम्मेलन जनजातीय सम्मेलन है, लेकिन हमें इसमें हर वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए प्रधानमंत्री जी का स्वागत करना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम के लिए हमें हर विधानसभा क्षेत्र से 10-10 हजार कार्यकर्ताओं को एकत्र करने का लक्ष्य लेकर चलना है। साथ ही हर फलिये के लोग बूथों पर उपस्थित हों, यह भी हमें सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रभु श्री रामजी माता शबरी के घर गए थे, ठीक उसी तरह प्रधानमंत्री जी 22 जनवरी को रामलला की प्रतिष्ठा के बाद पहली बार मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल इलाके में पधार रहे हैं। इसलिए हमें उनका स्वागत भी उसी के अनुसार करना है।
बैठक के दौरान लोकसभा चुनाव के सहप्रभारी श्री सतीश उपाध्याय, श्री जयपालसिंह चावड़ा, महिला बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया, कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान, क्षेत्र के सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री कलसिंह भाबर, जिला संगठन प्रभारी श्री हरिनारायण यादव, अलीराजपुर जिला अध्यक्ष श्री संतोष परवाल आदि मंचासीन रहे। स्वागत भाषण भाजपा जिलाध्यक्ष भानू भूरिया ने दिया एवं बैठक का संचालन जिला महामंत्री श्री सोमसिंह सोलंकी ने किया।
लोकसभा चुनाव कार्यालय का किया शुभारंभ
कार्यकर्ताओं की बैठक के उपरांत प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा, लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेंद्रसिंह, लोकसभा चुनाव सह प्रभारी श्री सतीश उपाध्याय, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने चैतन्य मार्ग, मेघनगर रोड पर स्थित लोकसभा चुनाव कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान क्षेत्रीय सांसद श्री गुमान सिंह डामोर एवं जिला अध्यक्ष श्री भानू भूरिया सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे। इसके बाद नेताओं ने पूर्व सांसद स्व. दिलीपसिंह भूरिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।