Friday, November 22"खबर जो असर करे"

इंडियन ऑयल को तीसरी तिमाही में 8,063 करोड़ का मुनाफा

नई दिल्ली (New Delhi)। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी (Public sector company) इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) (Indian Oil Corporation – IOC) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के नतीजे (Third quarter results.) का ऐलान किया है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का एकल आधार पर शुद्ध लाभ 8,063.39 करोड़ रुपये (Net profit on standalone basis was Rs 8,063.39 crore) पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 448.01 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

आईओसी ने बुधवार को शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में उसका मुनाफा बढ़कर 8,063.39 करोड़ रुपये रहा है। आईओसी के लाभ में वृद्धि की वजह विपणन मार्जिन बढ़ना है। दरअसल कच्चे तेल के दाम में नरमी के बावजूद पेट्रोल और डीजल के कीमतों की समीक्षा नहीं होने से विपणन मार्जिन बढ़ा है। पेट्रोलियम उत्पादों की बिक्री से आईओसी कंपनी की कर पूर्व आय वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में बढ़कर 11,428.88 करोड़ रुपये रही। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी की कर पूर्व आय 1,541.95 करोड़ रुपये थी। आईओसी अपनी रिफाइनरियों में पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के लिए आयातित कच्चे तेल का उपयोग करती है।

इसके अलावा वित्त वर्ष 2023-24 के पहले नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर) में आईओसी का शुद्ध लाभ 34,781.15 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 1,816.87 करोड़ का नुकसान हुआ था। आईओसी की परिचालन आय चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कुछ घटकर 2.23 लाख करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2.28 लाख करोड़ रुपये थी।