Friday, November 22"खबर जो असर करे"

इंफोसिस का मुनाफा 7.3 फीसदी घटकर 6,106 करोड़ रुपये रहा

नई दिल्ली (New Delhi)। देश की दूसरी सबसे बड़ी (country’s second largest) सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा प्रदाता कंपनी (information technology (IT) service provider company) इंफोसिस (Infosys) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 7.3 फीसदी (Company’s profit declined by 7.3 percent) घटकर 6,106 करोड़ रुपये (Rs 6,106 crore) रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 6,586 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

इंफोसिस ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में उसका मुनाफा 7.3 फीसदी घटकर 6,106 करोड़ रुपये रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में कंपनी ने 6,586 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी के मुताबिक इस दौरान उसकी परिचालन आय 1.3 फीसदी बढ़कर 38,821 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 38,318 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपने राजस्व वृद्धि के अनुमान को संशोधित कर 1-2.5 फीसदी से 1.5-2 फीसदी कर दिया है। इंफोसिस के मुताबिक उसके निदेशक मंडल ने बेंग्लुरु स्थित सेमीकंडक्टर डिजाइन सेवा प्रदाता इनसेमी का करीब 280 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसका अधिग्रहण चालू वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) तक पूरा होने की उम्मीद है।