Monday, November 25"खबर जो असर करे"

Ind vs WI: दूसरा T 20 आज, जीत के इरादे से मैदान में उतरेंगी दोनों टीमें

त्रिनिडाड। पहले टी-20 मैच (first t20 match) को जीतकर सीरीज में बढ़त बना चुकी भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) अपने दूसरे मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज (host West Indies) से भिड़ने के लिए तैयार है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम खेल के हर विभाग में कैरेबियाई टीम पर भारी पड़ी है और अगले मुकाबले में भी अपने वर्चस्व को बरकरार रखना चाहेगी। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज अपने खेल के स्तर पर सुधार करना चाहेगी।

यह मुकाबला आज सोमवार (01 अगस्त) को त्रिनिडाड के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 08:00 बजे से होगी। यह मैच ‘डीडी स्पोर्ट्स’ पर प्रसारित होगा। इसके अलावा मैच को ‘फैनकोड’ ऐप के जरिए भी देखा जा सकता है।

अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 21 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेले जा चुके हैं, जिसमें से भारतीय क्रिकेट टीम ने 14 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज ने सिर्फ छह मैचों में सफलता हासिल की है। इसके अलावा एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका है। दिलचस्प रूप से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पिछले पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में जीत हासिल की है।

पहले टी-20 मैच में रोहित ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। उन्होंने 44 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली थी। वहीं दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाकर अपनी उपयोगिता साबित की। दूसरी तरफ सभी भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन लाजवाब रहा। ऐसे में भारतीय टीम बिना बदलाव के साथ उतर सकती है।

संभावित एकादश: रोहित (कप्तान), पंत (विकेटकीपर), अय्यर, सूर्यकुमार, हार्दिक, कार्तिक, जडेजा, बिश्नोई, भुवनेश्वर, अश्विन और अर्शदीप।

पहले टी-20 में वेस्टइंडीज के गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए हैं। अकील होसेन को छोड़कर अन्य कैरेबियाई गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए थे। दूसरी तरफ मेजबान टीम से बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था। लम्बे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे शिमरोन हेटमायर ने सिर्फ 14 रन बनाए थे। वह हर हाल में बल्ले से उपयोगी योगदान देना चाहेंगे।

संभावित एकादश: ब्रूक्स, हेटमायर, पॉवेल, पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), मेयर्स, होल्डर, होसेन, स्मिथ, पॉल, जोसेफ और मैककॉय।