Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Centurion Test: दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 256/5, प्राप्त की 11 रन की बढ़त

सेंचुरियन (Centurion)। सेंचुरियन टेस्ट (Centurion Test) का दूसरा दिन दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa cricket team.) के नाम रहा है। दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक मेजबान टीम का स्कोर 256/5 (Host team’s score 256/5.) हो गया है और उन्होंने 11 रन की बढ़त हासिल की है। स्टम्प्स तक क्रीज पर डीन एल्गर (Dean Elgar.) (140) और मार्को येंसन (3) मौजूद हैं। बता दें कि भारतीय टीम (Indian team) ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 245 रन बनाए थे।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत की पहली पारी 245 रनों पर सिमट गई। भारत की तरफ से केएल राहुल ने 101 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। राहुल के अलावा विराट कोहली ने 38, श्रेयस अय्यर ने 31 और शार्दुल ठाकुर ने 24 रन बनाए। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के लिए कागिसो रबाडा ने 5 विकेट लिए।

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और केवल 24 रन पर भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (05), शुभमन गिल (02) और यशस्वी जायसवाल (17) के विकेट खो दिये। यहां से विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 68 रन जोड़े। 92 रन के कुल स्कोर पर अय्यर 31 रन बनाकर रबाडा की गेंद पर बोल्ड हुए। 107 के कुल स्कोर पर कोहली भी 38 रन बनाकर रबाडा का शिकार बने।

रविचंद्रन अश्विन कुछ खास नहीं कर सके और 121 के कुल स्कोर पर 8 रन बनाकर रबाडा की गेंद पर आउट हुए। यहां से राहुल ने शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 43 रन जोड़े। 164 के कुल स्कोर पर शार्दुल रबाडा के पांचवें शिकार बने। शार्दुल ने 24 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह 1 रन बनाकर मार्को यान्सन का शिकार बने। इसके बाद राहुल ने मोहम्मद सिराज के साथ नौवें विकेट के लिए 47 रन जोड़े। सिराज 238 के कुल स्कोर पर गेराल्ड कोएट्जी का शिकार बने। सिराज ने 5 रन बनाए।

राहुल ने इसके बाद कोएट्जी की गेंद पर छक्का लगाकर अपने करियर का आठवां शतक और सेंचुरियन में दूसरा शतक लगाया। इसके साथ ही वह सेंचुरियन में दो शतक लगाने वाले पहले मेहमान बल्लेबाज बने। हालांकि शतक लगाने के बाद मार्को यान्सन ने उन्हें बोल्ड कर भारतीय पारी का अंत किया। राहुल ने 137 गेंदों पर 14 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत 101 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कागिसो रबाडा ने 5, नान्द्रे बर्गर ने 3, मार्को यान्सन और गेराल्ड कोएट्जी ने 1-1 विकेट लिया।

वहीं, दक्षिण अफ्रीका की पारी की शुरुआत करने आए एल्गर भारतीय तेज गेंदबाजों के खिलाफ बेहतरीन लय में नजर आए। दक्षिण अफ्रीका ने महज 11 रन के टीम स्कोर पर एडेन मार्करम (5) का विकेट खो दिया था। इसके बाद, एल्गर ने टोनी डी जोरजी (28) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की। उन्होंने दूसरे दिन के दूसरे सत्र के दौरान 140 गेंदों पर अपनी पारी को शतक में तब्दील कर दिया।

अपना पहला टेस्ट खेल रहे बेडिंघम ने प्रभावित किया और अपनी पहली पारी में ही अर्धशतक लगा दिया। उन्होंने एल्गर के साथ चौथे विकेट के लिए 131 रन की साझेदार करते हुए टीम का स्कोर 250 के करीब पहुंचाया। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 6,000 रन भी पूरे किए। वह 87 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।