नई दिल्ली । पेंशनर्स (pensioners) के लिए लाइफ सर्टिफिकेट यानी जीवन प्रमाण पत्र (Jeevan Pramaan Patra) सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक होता है. अब रिटायरमेंट फंड बॉडी ईपीएफओ (EPFO) ने पेंशनर्स के लिए खुशखबरी लेकर आया है. दरअसल, ईपीएफओ ने शनिवार को अपने 73 लाख से ज्यादा पेंशनर्स के लिए फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी (Face Authentication Technology) का इस्तेमाल करके कहीं से भी डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (Digital Life Certificate) जमा करने की सुविधा शुरू की.
बुजुर्ग पेंशनभोगियों को मिलेगी राहत
चेहरे की पहचान का ऑथेंटिकेशन उन बुजुर्ग पेंशनभोगियों की सहायता करेगा, जिन्हें लाइफ सर्टिफिकेट दाखिल करने के लिए वृद्धावस्था के कारण अपने बॉयोमीट्रिक्स (फिंगर प्रिंट और आंख पहचान) जुटाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने पेंशनभोगियों के लिए फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी सुविधा शुरू की.
इससे पहले ईपीएफओ की टॉप बॉडी सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्र्स्टी (CBT) ने अपनी 231 वीं बैठक में पेंशनभोगियों के लिए ईपीएफओ सेवाओं में और सुधार के लिए पेंशन के सेंट्रलाइज्ड डिस्ट्रीब्यूशन करने के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दी. इसमें कहा गया कि इसकी पेशकश विभिन्न चरणों में होगी और तौर-तरीकों को और विकसित किया जाएगा.
पेंशन एंड एम्पलाई डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम कैलकुलेटर भी पेश
यादव ने पेंशन एंड एम्पलाई डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम कैलकुलेटर भी पेश किया जो पेंशनभोगी और परिवार के सदस्यों को पेंशन और मृत्यु से जुड़े इंश्योरेंस बेनिफिट के विभिन्न लाभों की गणना करने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान करता है. उन्होंने ईपीएफओ की ट्रेनिंग पॉलिसी भी जारी की जिसका उद्देश्य ईपीएफओ के अधिकारियों और कर्मचारियों को एक सक्षम, उत्तरदायी और भविष्य के लिए तैयार कार्यकर्ता के रूप में विकसित करना है. ट्रेनिंग पॉलिसी के तहत सालाना 14,000 कर्मचारियों को 8 दिनों के लिए ट्रेन्ड किया जाएगा और इसके लिए वेतन बजट का 3 फीसदी रखा जाएगा.
यादव ने लीगल फ्रेमवर्क डॉक्यूमेंट भी जारी किया जिसका उद्देश्य ईपीएफओ को एक कुशल और जिम्मेदार वादी बनाना है ताकि एक समन्वित और समयबद्ध तरीके से मुकदमों का संचालन सुनिश्चित किया जा सके. उन्होंने एक वर्चुअल कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यालय भवन, उडुपी की आधारशिला भी रखी. भूमि पूजन स्थानीय रूप से उडुपी विधानसभा के विधायक के रघुपति भट ने किया.
3 साल के लिए ईपीएफओ की सिक्योरिटीज के कस्टोडियन के रूप में सिटी बैंक की नियुक्ति
सीबीटी ने 3 साल के लिए ईपीएफओ की सिक्योरिटीज के कस्टोडियन के रूप में सिटी बैंक की नियुक्ति को भी मंजूरी दी. मौजूदा सिक्योरिटीज कस्टोडियन स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के कार्यकाल को नए कस्टोडियन के कार्यभार संभालने तक बढ़ाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई.